Khabarwala 24 News Hapur: यूपी के जनपद हापुड़ (Hapur)में नॉर्दन रेलवे मैंस यूनियन (एनआरएमयू) और ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) के पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने शुक्रवार को शहीद दिवस पर हृदयस्पर्शी श्रद्धांजलि अर्पित की। यूनियन के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा और मंडल मंत्री राजेश चौबे के आह्वान पर आयोजित कार्यक्रम में रेलवे के शहीदों को याद किया गया, साथ ही कर्मचारियों ने 8वें वेतन आयोग के गठन की मांग को जोरदार तरीके से उठाया। धरने के दौरान नारेबाजी और मांग-पत्र सौंपने का दौर चला, जो रेलवे कर्मचारियों के बीच असंतोष को उजागर करता है।
शहीदों को श्रद्धांजलि: पठानकोट के वीरों की याद में पुष्प अर्पण (Hapur)
कार्यक्रम की शुरुआत पठानकोट के शहीदों गुरदीप सिंह, लक्ष्मण सिंह, राजबहादुर और देवराज के चित्रों पर माल्यार्पण से हुई। ये शहीद 1968 के ऐतिहासिक रेलवे हड़ताल के दौरान पुलिस फायरिंग में शहीद हुए थे, जब केंद्र सरकार के 48,000 कर्मचारियों को नोटिस जारी किए गए थे और 9 रेलकर्मी शहीद हो गए थे। पदाधिकारियों ने कहा कि ये शहीद रेलवे मजदूर आंदोलन के प्रतीक हैं, जिनकी कुर्बानी ने मजदूर अधिकारों की नींव रखी। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित कर्मचारियों ने ‘शहीदों अमर रहें’ के नारे लगाए, जो पूरे परिसर में गूंजे। यह आयोजन नॉर्डन रेलवे के विभिन्न स्टेशनों और डिपो में समन्वित रूप से मनाया गया, जिसमें सैकड़ों कर्मचारी शामिल हुए।

8वें वेतन आयोग पर जोर: 2026 से लागू करने की मांग (Hapur)
शहीद दिवस के अवसर पर कर्मचारियों ने वेतन आयोग को केंद्र में रखा। यूनियन ने मांग की कि 8वें वेतन आयोग की समिति का तत्काल गठन हो और इसे 1 जनवरी 2026 से लागू किया जाए। इसके अलावा, 7 वें वेतन आयोग के अनुसार प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (पीएल बोनस) की सिलिंग बढ़ाकर भुगतान किया जाए। पदाधिकारियों ने कहा कि महंगाई के दौर में ये मांगें कर्मचारियों के हक की हैं, और बिना देरी के लागू होनी चाहिए। एआईआरएफ महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा ने कहा, “शहीदों की भावना तभी साकार होगी जब उनके वारिसों को न्याय मिले। सरकार को मजदूर हित में तुरंत कदम उठाने चाहिए।”
अन्य मांगें: रिक्तियां भरें, माइलेज व बोनस पर ध्यान दें (Hapur)
धरने में कई अन्य मुद्दे भी उठे, जो रेलवे कर्मचारियों की दैनिक समस्याओं को रेखांकित करते हैं:
- रिक्त पदों की भर्ती: सुरक्षा और गैर-सुरक्षा श्रेणी की रिक्तियों को तत्काल भरने की मांग, ताकि कार्यभार कम हो।
- माइलेज भत्ता: 50% महंगाई भत्ता (डीए) देने के बावजूद माइलेज दरों में 25% वृद्धि न होने पर नाराजगी। आदेश जल्द जारी करने की अपील।
- पी-वे मैनुअल का अपडेट: पुराने पर्मानेंट वे (पी-वे) मैनुअल को आधुनिक परिस्थितियों के अनुरूप संशोधित करने की जरूरत।
- दुर्गा पूजा से पहले बोनस: त्योहारों से पूर्व बोनस का भुगतान, ताकि कर्मचारी आर्थिक रूप से मजबूत महसूस करें।
ये मांगें रेलवे बोर्ड को सौंपे गए ज्ञापन में शामिल हैं, और यूनियन ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान न हुआ तो आंदोलन तेज होगा।
धरने में प्रमुख चेहरे: एकजुटता का प्रदर्शन (Hapur)
कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष इरशाद खां, शाखा सचिव ओमदत्त, रविंद्र शर्मा, इंद्रमोहन सिंह, रामकेश, शिवेश त्यागी, मोनू यादव, चांद मोहम्मद, सुमित त्यागी सहित बड़ी संख्या में स्टाफ ने भाग लिया। मंडल मंत्री राजेश चौबे ने कहा, “हम शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए लड़ते रहेंगे।” यह आयोजन न केवल श्रद्धांजलि का प्रतीक था, बल्कि रेलवे कर्मचारियों की एकजुटता का भी।


Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।