Khabarwala24 Hapur News: यूपी के हापुड़ जिले के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। नेकरणपुर–नानई गांव के सामने दूध के टैंकर और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि दोनों युवक कई मीटर दूर जा गिरे। घटना के बाद पूरे इलाके में मातम छा गया है।
सिलेंडर लेकर घर लौट रहे थे युवक (Hapur News)
हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान सानू (18) और दानिश (19) निवासी बहादुरगढ़ के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक दोनों युवक डेहरा कुटी से एलपीजी गैस सिलेंडर लेकर अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही वे नानई गांव के सामने पहुंचे, सामने से आ रहा तेज रफ्तार दूध का टैंकर उनकी बाइक में जोर से टकरा गया।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टैंकर अचानक तेज स्पीड में सड़क पर आया और बाइक सवारों को संभलने का मौका ही नहीं मिला। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक मौके पर ही दम तोड़ बैठे।
गांव में मातम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल (Hapur News)
हादसे की खबर मिलते ही परिजन दौड़कर मौके पर पहुंचे। दोनों युवकों के शव देखकर परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। गांव में शोक का माहौल फैल गया है, क्योंकि दोनों ही मृतक काफी कम उम्र के थे और गांव में सभी के प्रिय माने जाते थे। लोग इस दर्दनाक घटना से सदमे में हैं।
CO स्तुति सिंह ने की जांच, टैंकर चालक फरार (Hapur News)
दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद गढ़ सर्किल की CO स्तुति सिंह मौके पर पहुंचीं और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने टैंकर को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं। साथ ही आस-पास के CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि दुर्घटना की असली वजह सामने आ सके।
कुछ समय के लिए रुका यातायात (Hapur News)
हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया। पुलिस टीम ने पहुंचकर भीड़ हटाई और सड़क पर आवाजाही को सामान्य कराया। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















