CLOSE AD

Hapur News स्मृति सुलेख प्रतियोगिता आयोजित

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Hapur News Khabarwala 24 News Hapur:संजय गांधी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में माहेश्वरी सभा रजि० हापुड़ द्वारा स्व०प्रो०डॉ०ओम प्रकाश तोषनीवाल स्मृति सुलेख प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबन्धक ज्ञान चन्द शर्मा ने की।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ योगेश गोयल व अतिथि मुकेश कुमार तोषनीवाल रहे। सर्वप्रथम विद्यालय प्रबन्धक द्वारा पुष्प माला पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया गया । उसके बाद विद्यालय छात्राओं द्वारा स्वागत गान से अतिथियों का स्वागत किया गया। कक्षा आठ की अफसरा, जारा एवम रिया ने अंग्रेजी में अलग अलग अपनी प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।

मुकेश कुमार तोषनीवाल ने बच्चों को सुलेख का छात्र जीवन में महत्व बताया एवं विद्यालय प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए प्रेरित किया। डॉ योगेश गोयल ने बच्चों को मेहनत का जीवन में महत्व बताया।आपने हरिवंशराय बच्चन की कविता ” मेहनत करने वाले की कभी हार नहीं होती ” का उदाहरण देते हुए जीवन में बार बार संघर्ष करते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 में अब्दुल आहद प्रथम, जारा द्वितीय व रिया तृतीय स्थान पर रही।कक्षा 7 में क्रमशः अनुष्का,सुमयला एवम आदित्य रहे । कक्षा आठ में प्रथम इन्शा , द्वितीय ईशल व तृतीय नशरा रही। विद्यालय प्रबन्धक ज्ञान चन्द शर्मा ने माहेश्वरी सभा रजि०द्वारा प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए आभार व्यक्त किया। शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर योगेश गोयल का पुरस्कार वितरण के लिए अपना अमूल्य समय देने के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय छात्र- छात्राओं के साथ अध्यापिकाएं सीमा व सुनीता, ईशा, सानिया,ज्योति, वैष्णवी, मिघबा व वर्षा भी उपस्थित रही।

Hapur News स्मृति सुलेख प्रतियोगिता आयोजित Hapur News स्मृति सुलेख प्रतियोगिता आयोजित Hapur News स्मृति सुलेख प्रतियोगिता आयोजित Hapur News स्मृति सुलेख प्रतियोगिता आयोजित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News