Hapur News Khabarwala 24 News Hapur:मोदीनगर रोड स्थित जसरूपनगर में दूषित पानी निकासी की समस्या को लेकर पूर्व विधायक गजराज सिंह जिलाधिकारी से मिले।
पूर्व विधायक जसरूपनगर के निवासियों के साथ जिलाधिकारी से मिले। उन्हें बताया कि जसरूपनगर एक बड़ी दलित आबादी वाला क्षेत्र है इस क्षेत्र में वैसे तो अनेक समस्याएं विद्यमान है । परंतु जसरूपनगर क्षेत्र की सबसे बड़ी विकट समस्या इस समय की दूषित पानी के निकासी है । उन्होंने बताया कि जब वह विधायक था तब जनपद के तत्कालीन प्रभारी मंत्री का समस्या के समाधान हेतु विशेष तोर पर निरीक्षण करवाया गया था एवं उसके पश्चात भी लखनऊ में नगर विकास मंत्री से मिलकर इस विकट समस्या के दूरगामी नुकसान को देखते हुए नाला निर्माण करने हेतु प्रस्तावित लखनऊ जाकर दिया गया था ।
उसके पश्चात नगर पालिका परिषद हापुड़ द्वारा कई करोड़ की लागत से उक्त क्षेत्र में नाला निर्माण भी कराया गया था परंतु यह नाला करोड़ो खर्च होने के बाद भी बिजली विभाग एवं नगर विकास विभाग की तालमेल न होने के कारण मोदीनगर रोड पर जाकर सड़क पार करके नही जोड़ा गया है । यह कार्य विद्युत विभाग द्वारा अपने खम्भे व विद्युत लाइन को नाले की जगह से शिफ्ट न करने के कारण दूषित पानी जसरूपनगर के संपूर्ण क्षेत्र में घूमता रहता है जिस कारण जसरूपनगर में पीने का पानी दूषित हो चला है और आए दिन नई नई बीमारीयां जो इस क्षेत्र के रहने वाले लोगों में होने लगी है ।
पूर्व विधायक गजराज सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान कराया जाएगा।