CLOSE AD

Hapur News खुंखार हो रहे कुत्ते और बंदर, बढ़ रहे हमले; अस्पताल में पहुंच रहे करीब 120 मरीज

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur News शहर से लेकर ग्रामीण अंचल तक कुत्ते और बंदरों के हमलों के मामले तेजी से बढ़ते जा रहा है। अगर शहरी की बात की जाए तो प्रतिदिन करीब 120 लोगों को ये अपना शिकार बना रहे हैं। आलम यह है कि कुत्ते और बंदर कब किस पर हमला कर दें यह किसी को पता नहीं रहता है। सीएचसी में प्रतिदिन एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाने के लिए रोगियों की भीड़ लगी रहती है। आम आदमी इस समस्या से परेशान है, लेकिन जिम्मेदार इसे ओर गंभीर नहीं हैं।

तेजी से बढ़ रहे हैं मामले (Hapur News)

आमतौर पर कुत्ते और बंदर गर्मियों में खुंखार होने शुरू होते हैं, लेकिन अब ये सामान्य मौसम में भी बड़ी संख्या में लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। हालत यह है कि ये कब किस पर हमला कर दें यह किसी को भी नहीं पता चल पाता है। छतों पर बंदरों के झुंड के कारण महिलाएं कपड़े नहीं सुखा पाता है। छतों पर दिन के साथ साथ रात में भी बंदरों का कब्जा रहता है। वहां गलियों में कुत्तों के आतंक से लोग परेशान हैं। आए दिन यह किसी न किसी पर हमला कर देते हैं. इस बात का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि अकेले गढ़ रोड स्थित सीएचसी में ही एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाने वाले लोगों की औसतन संख्या 120 दर्ज की जा रही है। पिछले छह दिनों में अस्पताल में करीब 781 मरीज एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाने पहुंचे हैं।

बंदर या कुत्ते के काटने पर यह करें (Hapur News)

चिकित्सकों के अनुसार कुत्ते के काटने पर घाव को पानी व साबुन से अच्छी तरह से साफ कर लें। घाव पर एंटीबायोटिक क्रीम लगा लें। जल्द से जल्द चिकित्सक का परामर्श लें। एंटी रेबीज इंजेक्शन की पहली डोज का समय कुत्ता काटने के तुरंत बाद लगवा लें। दूसरी डोज तीसरे दिन-तीसरी डोज सातवें दिन, चौथी डोज 14वें दिन और पांचवी डोज 28वें दिन लगवाएं।

सीएचसी में पिछले सप्ताह लगे एंटी रेबीज इंजेक्शन: (Hapur News)

दिन मरीज
सोमवार 198

मंगलवार 207
बुधवार 119

बृहस्पतिवार 98
शुक्रवार 78

शनिवार 81

अस्पतालों में नहीं है वैक्सीन की कमी (Hapur News)

मुख्य चिकित्साधिकारी डा.सुनील कुमार त्यागी का कहना है कि जिन लोगों को कुत्ता या बंदर काट लेता है उनके लिए सभी अस्पतालों में ओपीडी अलग से बनाई गई है। इंजेक्शन लगाने के लिए अस्पतालों में स्थान भी अलग से दिया गया है। जिससे मरीजों को परेशानी नहीं हो। एंटी रेबीज इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। रोगियों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।

Hapur News खुंखार हो रहे कुत्ते और बंदर, बढ़ रहे हमले; अस्पताल में पहुंच रहे करीब 120 मरीज Hapur News खुंखार हो रहे कुत्ते और बंदर, बढ़ रहे हमले; अस्पताल में पहुंच रहे करीब 120 मरीज Hapur News खुंखार हो रहे कुत्ते और बंदर, बढ़ रहे हमले; अस्पताल में पहुंच रहे करीब 120 मरीज Hapur News खुंखार हो रहे कुत्ते और बंदर, बढ़ रहे हमले; अस्पताल में पहुंच रहे करीब 120 मरीज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News