Hapur News Khabarwala 24 News Hapur:आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वर्ष 2023 में 18 प्रवक्ताओं की प्रोन्नति हुई है, जिसके अंतर्गत 14 प्रवक्ताएं प्रोफेसर पद हेतु नामित की गई हैं तथा अन्य चार प्राध्यापिकाएं असिस्टेंट प्रोफेसर एवं एसोसिएट प्रोफेसर पद पर प्रोन्नत हुई हैं।
शुक्रवार को महाविद्यालय प्रांगण में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्या प्रोफेसर साधना तोमर के एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर महाविद्यालय की प्राध्यापिकाओं ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी। प्राचार्या ने एक वर्ष के कार्यकाल की प्रगति आख्या प्रस्तुत की तथा सभी के सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। अपने संबोधन भाषण में उन्होंने प्रवक्ताओं की प्रोन्नति पर उन्हें बधाई दी।