Khabarwala 24 News Hapur: यूपी के जनपद हापुड़ (Hapur) में पक्का बाग मंडी में बंदरों के आतंक ने स्थानीय व्यापारियों और राहगीरों का जीना मुहाल कर दिया है। ताजा घटना में, मोहल्ला आर्यनगर निवासी बुजुर्ग किराना व्यापारी आनंद प्रकाश अग्रवाल पर बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया। घटना सुबह के समय हुई, जब आनंद अपनी दुकान खोलकर सामान सजा रहे थे। अचानक पांच से छह बंदरों का झुंड दुकान में घुस आया और उन पर टूट पड़ा। हमले में आनंद गिर गए, जिसके बाद एक बंदर ने उनकी कमर पर काट लिया। जमीन पर गिरने से उनके हाथ, पैर और कमर में भी चोटें आईं।
बंदरों के आतंक से रोष (Hapur)
आनंद के शोर मचाने पर आसपास के दुकानदारों और राहगीरों ने तुरंत आनन फानन में मौके पर पहुंचकर बंदरों को भगाया और उन्हें बचाया। सूचना मिलने पर परिजनों ने आनंद को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है। वहीं बंदरों से परेशान लोगों ने लोग व्याप्त किया।
एक सप्ताह में छह से अधिक लोग बने शिकार (Hapur)
स्थानीय व्यापारी संजय अग्रवाल ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में बंदरों ने छह से अधिक लोगों को अपना शिकार बनाया है। दो दिन पहले भी बुजुर्ग व्यापारी गंगाशरण और अन्य राहगीरों पर बंदरों ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया था। व्यापारियों सत्यप्रकाश, प्रशांत मांगलिक, विशाल मांगलिक, पूर्व सभासद अनुज गर्ग, विशाल माहेश्वरी, योगेश गर्ग सहित अन्य ने नगर पालिका से बंदरों को पकड़ने की मांग की है।
शहर में बंदरों के आतंक से हर कोई परेशान
शहर के विभिन्न मोहल्लों और बाजारों में बंदरों के आतंक से हर कोई परेशान है। बार बार लोग पालिका के अधिकारियों से बंदरों को पकड़वाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन अफसर इस गंभीर समस्या की ओर ध्यान देने के लिए तैयार नहीं हैं। शायद ही कोई एेसा दिन जाता हो जब बंदर किसी पर हमला न करें। महिलाओं का छतों पर कपड़े सुखाने मुश्किल हो गए हैं।
नगर पालिका का आश्वासन (Hapur)
मामले पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्रा ने कहा कि उनकी टीम को मौके पर भेजकर बंदरों को पकड़वाने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने व्यापारियों को जल्द राहत देने का आश्वासन दिया है।


Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।