Khabarwala 24 News Hapur (साहिल अंसारी):आर्य कान्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सर्वेश कुमारी के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान फेज 4.0 के तहत एक परामर्श सत्र कार्यक्रम ‘चुप्पी तोड़ो, कुछ बोलो’ आयोजित किया गया ।
नारी सुरक्षा की शपथ दिलाई
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन करके किया गया । परामर्श सत्र में प्रोफेसर करुणा गुप्ता हिंदी विभाग व प्रोफेसर सरोजिनी शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा परामर्शदाता की भूमिका सराहनीय और सफल रूप से निभाई गई । परामर्श सत्र में छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की समस्याएं परामर्शदाताओं के समक्ष रखी तथा परामर्शदाताओं द्वारा उनके उचित व संतोषजनक समाधान छात्राओं को दिए गए । सभी स्वयंसेविकाओं को कार्यक्रम में नारी सुरक्षा की शपथ दिलाई गई।
आत्मविश्वास के साथ भविष्य का करें निर्माण
कार्यक्रम में प्राचार्या ने अपने संबोधन द्वारा स्वयं सेविकाओं का मार्गदर्शन किया तथा स्वयं सेविकाओं को मजबूत और उन्नत व्यक्तित्व बनाने व आत्मविश्वास के साथ अपने भविष्य का निर्माण करने की सलाह दी ।कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सर्वेश कुमारी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए छात्राओं को मेहनत करने व स्वयं अपनी समस्याओं के समाधान के लिए लड़ने की सलाह दी। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राध्यापिकाएं व कर्मचारी गण तथा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की स्वयंसेविकाएं उपस्थित रही।