Khabarwala 24 News Hapur:यूपी के जनपद हापुड़ (Hapur) में लायंस क्लब हापुड़ प्लेटिनम ने रविवार सुबह ‘सेव द अर्थ’ प्रोजेक्ट के तहत एक भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम अपना घर कॉलोनी, एस.एस.वी. कॉलेज के पीछे, दिल्ली रोड, पर आयोजित हुआ। क्लब के सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण कर अपनी जिम्मेदारी निभाई।
वृक्षारोपण का महत्व और संदेश (Hapur)
कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष विवेक गर्ग (एडवोकेट) ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन का आधार हैं। उन्होंने बताया कि प्रकृति के साथ छेड़छाड़ के कारण ही आज बाढ़, भूस्खलन और जलवायु परिवर्तन जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं। विवेक गर्ग ने जोर देकर कहा, “यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और उनकी देखभाल करें। अक्सर लोग पेड़ तो लगा देते हैं, लेकिन उनकी देखभाल की ओर ध्यान नहीं देते। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारे लगाए पेड़ स्वस्थ रहें।”
वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 2 नवनीत अग्रवाल ने भी इस अवसर पर सभी को प्रेरित करते हुए कहा, “हमारा कर्तव्य है कि हम न केवल पेड़ लगाएं, बल्कि उनकी देखभाल भी करें। हम सब शपथ लेते हैं कि इन पौधों को जीवित और स्वस्थ रखने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।”

सामूहिक प्रयास और प्रतिभागी (Hapur)
वृक्षारोपण कार्यक्रम में क्लब के सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान सचिन जिंदल, आशीष मित्तल (सचिव), मयंक मित्तल (कोषाध्यक्ष), अरुण जिंदल, भारती मित्तल, पीयूष अग्रवाल, कपिल बंसल, वरुण गुप्ता, सुशील मित्तल, हर्षित अग्रवाल सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर अपना घर कॉलोनी के प्लॉट/पार्क में पौधे रोपे और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक कदम (Hapur)
यह वृक्षारोपण कार्यक्रम न केवल पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने का एक प्रयास था, बल्कि यह स्थानीय समुदाय को भी प्रेरित करने का एक माध्यम बना। लायंस क्लब हापुड़ प्लेटिनम ने इस आयोजन के जरिए यह संदेश दिया कि छोटे-छोटे प्रयासों से भी पर्यावरण को बचाने में बड़ा बदलाव लाया जा सकता है।
क्लब के सचिव आशीष मित्तल और कोषाध्यक्ष मयंक मित्तल ने भी इस अवसर पर सभी सदस्यों और समुदाय के सहयोग की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह आयोजन भविष्य में भी नियमित रूप से आयोजित किया जाएगा ताकि हापुड़ को हरा-भरा और स्वच्छ बनाया जा सके।


Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।