CLOSE AD

Hapur तेंदुए का ग्रामीणों पर हमला, बचकर बचाई जान, गाैवंश पर किया हमला

-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News Gharmukteshwar (Hapur): Hapur बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के शंकरटीला गांव में फसलों की रखवाली कर रहे ग्रामीणों पर तेंदुए ने अचानक से हमला कर दिया। गनीमत रही कि ग्रामीणों ने वहां से किसी प्रकार भागकर अपनी जान बचाई। बताया गया है कि इसके बाद तेंदुआ एक निराश्रित गौवंश की गर्दन मुंह में दबाकर जंगल की ओर भाग गया। ग्रामीणों की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ने के लिए जंगल में कांबिंग शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला (Hapur)

गांव शंकरटीला के ग्रामीण जंगलों में खड़ी अपनी फसलों की रखवाली कर रहे थे। शुक्रवार रात को गांव के रहने वाले हरकेश और सोनू अन्य मजदूरों के साथ तोरी की फसल की रखवाली कर रहे थे। पीछे से आए तेंदुए ने सभी पर हमला कर दिया। हालांकि समय रहते ही ग्रामीण सचेत हो गए और वह बाल-बाल बच गए। तेंदुए के आने पर ग्रामीण खेतों में लगी मचान पर चढ़ गए और शोर मचा दिया। इस बीच तेंदुए ने एक गौवंश पर हमला कर दिया।

वन विभाग की टीम को दी गई सूचना (Hapur)

ग्रामीणों ने जंगल में तेंदुआ आने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए की तलाश में कांबिंग शुरू कर दी। हालांकि वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जंगल में मिले जानवर के पंजों के निशान तेंदुए के प्रतीत नहीं हो रहे हैं, फिर भी कांबिंग जारी है।

Hapur तेंदुए का ग्रामीणों पर हमला, बचकर बचाई जान, गाैवंश पर किया हमला Hapur तेंदुए का ग्रामीणों पर हमला, बचकर बचाई जान, गाैवंश पर किया हमला Hapur तेंदुए का ग्रामीणों पर हमला, बचकर बचाई जान, गाैवंश पर किया हमला Hapur तेंदुए का ग्रामीणों पर हमला, बचकर बचाई जान, गाैवंश पर किया हमला Hapur तेंदुए का ग्रामीणों पर हमला, बचकर बचाई जान, गाैवंश पर किया हमला Hapur तेंदुए का ग्रामीणों पर हमला, बचकर बचाई जान, गाैवंश पर किया हमला Hapur तेंदुए का ग्रामीणों पर हमला, बचकर बचाई जान, गाैवंश पर किया हमला Hapur तेंदुए का ग्रामीणों पर हमला, बचकर बचाई जान, गाैवंश पर किया हमला

-Advertisement-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-