Khabarwala 24 News Hapur: Hapur पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की प्रबंध निदेशक ईशा दुहन (IAS) ने शनिवार को हापुड़ के जिला कलेक्ट्रेट सभागार में एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में बिजली वितरण प्रणाली को सुदृढ़ करने, विद्युत चोरी रोकने, राजस्व वसूली, उपभोक्ता सेवाओं में सुधार, फीडर टैगिंग, और बिजनेस प्लान के कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने जैसे महत्वपूर्ण वाणिज्यिक और तकनीकी मुद्दों पर चर्चा हुई। प्रबंध निदेशक ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए और लापरवाही के प्रति सख्त रुख अपनाने की चेतावनी दी।
बैठक के प्रमुख बिंदु (Hapur)
- राजस्व वसूली पर जोर: प्रबंध निदेशक ने सभी जनपदों के अधिकारियों को अभियान चलाकर शत-प्रतिशत राजस्व वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली जैसे महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
- उपभोक्ता सेवाओं में सुधार: उपभोक्ताओं की शिकायतों का त्वरित और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए। विद्युत हेल्पलाइन नंबर 1912 पर प्राप्त शिकायतों का तत्काल समाधान करने पर जोर दिया गया। साथ ही, झटपट और निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित शिकायतों को शीघ्र निपटाने का आदेश दिया गया।
- विद्युत चोरी पर अंकुश: बिजली चोरी रोकने के लिए प्रभावी अभियान चलाने और अवैध कनेक्शनों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
- फीडर टैगिंग और मीटरिंग: फीडर टैगिंग से संबंधित सभी कार्यों को शीघ्र पूरा करने और मीटरिंग प्रणाली को मजबूत करने पर बल दिया गया।
- बिलिंग प्रक्रिया में सुधार: उपभोक्ताओं को सही और समयबद्ध बिल उपलब्ध कराने के लिए बिलिंग प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाने के निर्देश दिए गए।
- बिजनेस प्लान और पीएम सूर्य घर योजना: बिजनेस प्लान के शेष कार्यों और पीएम सूर्य घर योजना से संबंधित कार्यों को अविलंब पूरा करने का आदेश दिया गया।
- ट्रांसफॉर्मर संरक्षण: ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त होने से रोकने के लिए प्रोटेक्शन सिस्टम को मजबूत करने पर जोर दिया गया।
प्रबंध निदेशक का संदेश (Hapur)
ईशा दुहन ने कहा कि उपभोक्ताओं को निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना निगम की प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि कार्यों में देरी या लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिजली चोरी पर नियंत्रण, राजस्व वसूली, और उपभोक्ता सेवाओं में सुधार के लिए सभी अधिकारी व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे।
बैठक में उपस्थित अधिकारी (Hapur)
बैठक में निदेशक (वाणिज्य) संजय जैन, निदेशक (तकनीकी) एन.के. मिश्र, मुख्य अभियंता (बुलंदशहर क्षेत्र) संजय कुमार, स्टाफ ऑफिसर सोनम सिंह, और बुलंदशहर क्षेत्र के अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता, अवर अभियंता स्तर के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।


Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।