CLOSE AD

Hapur शहीद मेले के ललित छावनी वाले अध्यक्ष, मुकुल त्यागी बने महामंत्री, दस मई से भव्य रूप से शुरू होगा मेला

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur शहीदों की याद में देश भर में एक माह के लिए लगने वाले शहीद मेला 10 मई से शुरू होगा। इसको लेकर स्वाधीनता संग्राम शहीद स्मारक समिति ने तैयारी शुरू कर दी है। सर्व सहमति से ललित कुमार छावनी वालों को एक बार पुनः 11वीं बार शहीद मेला समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया इसके साथ ही मुकुल त्यागी एडवोकेट को महामंत्री, आशुतोष आजाद को कोषाध्यक्ष घोषित किए गए। बाकी कार्यकारणी की घोषणा शीघ्र कर दी जाएगी। आपको बता दें कि रामलीला मैदान में दस मई से दस जून तक एक माह तक शहीद मेला लगाया जाता है। जिसमें बड़ी संख्या में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।

प्रगति रिपोर्ट पेश की गई

स्वाधीनता संग्राम शहीद स्मारक समिति की एक वार्षिक मीटिंग चेंबर ऑफ कॉमर्स स्थित कार्यालय पर आयोजित की गई। मीटिंग में वर्ष 2024 की कार्यवाही महामंत्री मुकुल त्यागी एडवोकेट द्वारा पढ़ कर सुनाई।मेले की प्रगति रिपोर्ट को प्रधान ललित कुमार छावनी वालों ने बताया, वर्ष 2024,2025 का आय व्यय का विवरण कोषाध्यक्ष आशुतोष आजाद ने पढ़ कर सुनाया जो कि सर्वसहमति से पास किया गया।

मेले का इतिहास

10 मई 1857 को दिल्ली रोड पर रामलीला मैदान के बाहर स्थित पीपड़ के पेड़ पर अंग्रेजों ने धौलाना के चार देशभक्तों को फांसी पर लटका दिया था। पीपल का पेड़ वर्तमान समय में भी शहीदों की शहादत का साक्षी है। यह पेड़ वर्ष १९७५ को वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय कैलास आजाद ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर इस पेड़ के नीचे शहीद दिवस मनाया। दस मई वर्ष 1976 से शहीद मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन शुरू किया गया। देश भर में शहीदों के नाम पर केवल हापुड़ में ही मेला लगता है। 10 मई को जिले में अवकाश भी रहता है।

Hapur -
Hapur –

सरकार से मेले को नहीं मिल पाया अनुदान

देश में शहीदों के नाम पर हापुड़ में एक माह तक लगने वाले मेले को लेकर जनप्रतिनिधि और सरकारी तंत्र की अनदेखी के चलते आज तक शासन से कोई अनुदान नहीं मिल पाया है। स्वाधीनता संग्राम शहीद स्मारक समिति एक माह तक मेले का आयोजन कर अपने वीर सपूतों की याद में आने वाली पीढ़ी को जानकारी दे रही है। लेकिन शासकीय उपेक्षाओं के चलते नौचंदी की तरह लगने वाला मेला आज तक नौचंदी की तर्ज पर नहीं लग सका।

भव्य तरीके से लगाया जाएगा मेला

स्वाधीनता संग्राम शहीद स्मारक समिति के अध्यक्ष ललित कुमार छावनी व महामंत्री मुकुल त्यागी ने बताया कि इस वर्ष भी पिछले वर्षों की तरह भव्य तरीके से मेला लगाया जाएगा। मेले को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। इस बार मेले में देशभक्ति को लेकर एक भव्य नाटक मंचन कराया जाएगा। इसके अलावा भी देशभक्ति के कई कार्यक्रम होंगे।

यह रहे मौजूद

बैठक में राजीव गर्ग दतियाना वाले, सोनू बंसल, कपिल सिंघल, वीरेंद्र बिट्टू, मनीष कंसल मक्खन, गुलशन त्यागी, संजय कंसल एडवोकेट, ज्ञानेंद्र त्यागी, अनिल त्यागी, अतुल अग्रवाल दादरी वाले, धर्मेन्द्र शर्मा, रवि मोहम गर्ग, सत्य प्रकाश गर्ग, विशाल गुप्ता, हरेंद्र कौशिक, सुधीर गुप्ता सम्राट प्लाईवुड, नीरज त्यागी आदि बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद रहे।

Hapur शहीद मेले के ललित छावनी वाले अध्यक्ष, मुकुल त्यागी बने महामंत्री, दस मई से भव्य रूप से शुरू होगा मेला

add
add

Hapur शहीद मेले के ललित छावनी वाले अध्यक्ष, मुकुल त्यागी बने महामंत्री, दस मई से भव्य रूप से शुरू होगा मेला Hapur शहीद मेले के ललित छावनी वाले अध्यक्ष, मुकुल त्यागी बने महामंत्री, दस मई से भव्य रूप से शुरू होगा मेला Hapur शहीद मेले के ललित छावनी वाले अध्यक्ष, मुकुल त्यागी बने महामंत्री, दस मई से भव्य रूप से शुरू होगा मेला

add
add
Hapur
Hapur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News