हापुड़ (khabarwala24 News)। हापुड़ में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के नए प्रस्तावों के खिलाफ करणी सेना ने गुरुवार को जोरदार प्रदर्शन किया। सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिला कार्यालय का घेराव कर केंद्र सरकार और UGC के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ये प्रस्ताव छात्रों, खासकर सामान्य वर्ग के युवाओं के भविष्य और शिक्षा व्यवस्था के लिए हानिकारक हैं। पुलिस ने स्थिति संभालने के लिए भारी बल तैनात किया और कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। करणी सेना ने चेतावनी दी है कि यदि प्रस्ताव वापस नहीं लिए गए तो आंदोलन प्रदेशव्यापी होगा।
UGC प्रस्तावों के खिलाफ करणी सेना का उग्र प्रदर्शन
हापुड़ जिले में UGC के नए नियमों को लेकर विरोध तेज हो गया है। करणी सेना के कार्यकर्ता हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर भाजपा जिला कार्यालय पहुंचे। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि ये प्रस्ताव शिक्षा को निजीकरण की ओर ले जा रहे हैं, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग के छात्र प्रभावित होंगे। प्रदर्शन घंटों चला, जिसमें जोरदार नारे लगाए गए।
भाजपा कार्यालय घेराव और पुलिस की सतर्कता
प्रदर्शन की सूचना मिलते ही प्रशासन अलर्ट हो गया। भाजपा कार्यालय के आसपास बैरिकेडिंग की गई और भारी पुलिस बल तैनात किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और करणी सेना के पदाधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने शांतिपूर्ण विरोध की अपील की। स्थिति नियंत्रण में रही और कोई हिंसा नहीं हुई।
करणी सेना नेता का बयान
करणी सेना के जिला अध्यक्ष युद्धिराणा ने कहा कि UGC के ये प्रस्ताव पूरी तरह छात्र-विरोधी हैं। ये युवाओं के अधिकारों पर हमला हैं और शिक्षा व्यवस्था को कमजोर करेंगे। उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार इन प्रस्तावों को तुरंत वापस ले। यदि ऐसा नहीं हुआ तो करणी सेना पूरे प्रदेश में आंदोलन चलेगी, जिसकी जिम्मेदारी सरकार पर होगी।
शांतिपूर्ण विरोध का दावा
युद्धिराणा ने स्पष्ट किया कि उनका आंदोलन शांतिपूर्ण है। वे लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं। छात्रों के भविष्य से कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हिंसा या अराजकता उनका उद्देश्य नहीं है।
यह प्रदर्शन उत्तर प्रदेश के कई जिलों में UGC के नए नियमों के खिलाफ चल रहे विरोध का हिस्सा है, जिसमें विभिन्न संगठन सक्रिय हैं।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।


