Khabarwala 24 News Hapur: हापुड़ और मेरठ की सीमा पर धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में रविवार देर रात एक पैकिंग मैटेरियल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। दमकल विभाग की पांच गाड़ियों ने करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण माना जा रहा है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
पिलखुवा निवासी अंकित तायल की धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में पैकिंग मैटेरियल बनाने वाली फैक्ट्री में रविवार रात करीब 10 बजे अचानक आग भड़क उठी। मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, क्योंकि फैक्ट्री में मौजूद प्लास्टिक सामग्री ने आग को और भड़का दिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि मजबूत टीन शेड पिघलकर झुक गए और दीवारों को तोड़ने के लिए जेसीबी का सहारा लेना पड़ा। आसपास की फैक्ट्रियों के मजदूर और मालिक मौके पर पहुंचे, लेकिन आग की तीव्रता देखकर सभी दहशत में आ गए।
दमकल विभाग की कार्रवाई (Hapur)
सूचना मिलते ही हापुड़ और मेरठ के दमकल विभाग की पांच गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। हालांकि, आग की तीव्रता और टीन शेड की वजह से आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था। टीन शेड के नीचे सुलग रही आग तक पानी पहुंचाना असंभव था। दमकल कर्मियों ने जेसीबी की मदद से दीवारें और टीन शेड तोड़े, जिसके बाद पानी की बौछारों से आग पर काबू पाया गया। सोमवार तड़के करीब 2:30 बजे आग पूरी तरह बुझाई जा सकी।
नुकसान का अनुमान (Hapur)
प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, इस हादसे में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। फैक्ट्री में रखा कच्चा माल, तैयार माल और मशीनरी सब कुछ जलकर राख हो गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अजय शर्मा ने बताया कि आग लगने का सटीक कारण जानने के लिए हापुड़ और मेरठ की दमकल टीमें जांच कर रही हैं। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट को कारण माना जा रहा है।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।