Khabarwala 24 News Hapur: Hapur उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ (Hapur) के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम करीब 4 बजे सेहल-बहादुरगढ़ गांव मार्ग पर एक दूध के टैंकर में वेल्डिंग के दौरान भीषण आग लग गई। इस घटना से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों में भगदड़ की स्थिति बन गई। गनीमत रही कि ई जनहानि नहीं हुई, और स्थानीय लोगों की मदद से दमकल विभाग की टीम ने तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया।
क्या है पूरा मामला
राजस्थान निवासी प्रकाश ने बताया कि वह बहादुरगढ़ में एक दूध डेयरी के लिए टैंकर का संचालन करते हैं। शुक्रवार को टैंकर की बॉडी में खराबी आने पर उसे ठीक करने के लिए वे सेहल चौराहे पर ले गए। वेल्डिंग के दौरान निकली चिंगारी डीजल टैंकर तक पहुंची, जिससे दूध के टैंकर में आग भड़क उठी। ऊंची लपटें देखकर आसपास के लोग घबरा गए और भगदड़ मच गई।
मौके पर पहुंची दमकल की टीम
स्थानीय लोगों ने तुरंत पानी का छिड़काव शुरू किया और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कुछ देर बाद पहुंचे दमकल विभाग के कर्मियों ने भी पानी का छिड़काव कर आग को पूरी तरह बुझाया। थाना प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि वेल्डिंग के दौरान चिंगारी से आग लगी थी, लेकिन समय रहते स्थिति नियंत्रित कर ली गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
