Khabarwala 24 News Hapur: यूपी के जनपद हापुड़ (Hapur) में हुई प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2025 में फर्जी दस्तावेजों के जरिए दो बार परीक्षा देने की कोशिश करने वाले अभ्यर्थी सुनील कुमार प्रजापति के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी जांच में जुट गए हैं। आरोपी ने आधार कार्ड में जन्म तिथि बदलकर दो अलग-अलग प्रवेश पत्र बनवाए और दो अलग-अलग जनपदों में पीईटी परीक्षा में हिस्सा लिया।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
घटना का खुलासा 7 सितंबर को हापुड़ के दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित पीईटी परीक्षा की दूसरी पाली के दौरान हुआ। स्टेटिक मजिस्ट्रेट और पशु चिकित्साधिकारी सपनावत डॉ. विनीत कुमार को मुख्यालय से अलर्ट प्राप्त हुआ था। अलर्ट में बताया गया कि सहारनपुर के उमरी कलां, थाना रामपुर मनिहारन निवासी सुनील कुमार प्रजापति ने 6 सितंबर को मेरठ में आयोजित पीईटी परीक्षा में हिस्सा लिया था और 7 सितंबर को हापुड़ के दिल्ली पब्लिक स्कूल में भी परीक्षा दे रहा है। इस सूचना के आधार पर परीक्षा केंद्र पर सुनील से पूछताछ की गई।
पूछताछ में आरोपी ने क्या बताया (Hapur)
पूछताछ में सुनील ने स्वीकार किया कि उसने फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर दो प्रवेश पत्र प्राप्त किए थे। पहले प्रवेश पत्र में उसका नाम सुनील कुमार पुत्र विनयपाल, जन्म तिथि 02-09-1987 दर्ज थी, जबकि दूसरे प्रवेश पत्र में नाम सुनील कुमार प्रजापति पुत्र विजयपाल प्रजापति, जन्म तिथि 12-08-1996 दर्ज थी। उसने बताया कि उसने अपने आधार कार्ड में जन्म तिथि 12-08-1996 का उपयोग कर दोनों बार परीक्षा दी। यह खुलासा होने के बाद स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने सुनील के खिलाफ धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेजों के उपयोग से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच की शुरू (Hapur)
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के दस्तावेजों और आधार कार्ड में की गई हेराफेरी की पूरी पड़ताल की जाएगी। उन्होंने कहा, “ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की धोखाधड़ी करने की हिम्मत न करे।” पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या सुनील ने इस तरह की धोखाधड़ी में किसी और की मदद ली थी या यह कोई बड़ा रैकेट का हिस्सा है।


Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।