Khabarwala 24 News Hapur: यूपी के जनपद Hapur की नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नबी करीम में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक मकान के लैंटर का प्लास्टर अचानक भरभराकर गिर गया। इस हादसे में मलबे की चपेट में आकर मकान में सो रहे पिता और उनकी पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई, और आसपास के लोग तुरंत मौके पर जमा हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
मोहल्ला नबी करीम निवासी सोनू ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ उसी मकान में रहता है, जहां यह हादसा हुआ। मंगलवार रात को परिवार के सभी सदस्य घर में सो रहे थे, तभी अचानक लैंटर का प्लास्टर गिर गया। मलबे की चपेट में आने से सोनू और उनकी पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घर में चीख-पुकार मच गई, और परिवार के अन्य सदस्यों में दहशत फैल गई। शोर सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि सोनू के परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है, जिसके कारण मकान की मरम्मत और रखरखाव में दिक्कतें आ रही थीं।
पुलिस ने जांच की शुरू (Hapur)
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप चौहान ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। घायल पिता-पुत्री को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और उनकी हालत अब स्थिर है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।