Khabarwala 24 News Hapur: (साहिल अंसारी) यूपी के जनपद हापुड़ (Hapur) नगर पुलिस ने फर्जी और कूटरचित दस्तावेजों के जरिए भोले-भाले लोगों से धोखाधड़ी करने वाले एक संगठित गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 20,000-20,000 रुपये के इनाम घोषित दो अभियुक्तों, एक महिला सहित, को मोदीनगर रोड ब्लॉक के पास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान रीनू (पत्नी अमन, पुत्री इंद्रपाल) और निशांत (पुत्र इंद्रपाल), दोनों फौजी कॉलोनी, बाबूगढ़, हापुड़ के निवासी, के रूप में हुई है। ये दोनों शातिर ठग थाना हापुड़ नगर पर दर्ज धोखाधड़ी के विभिन्न मामलों में फरार चल रहे थे।
बीमारी या मजबूरी बताकर करते थे ठगी (Hapur)
पुलिस के अनुसार, यह गिरोह चमरी मोहल्ले में किसी अन्य व्यक्ति की खाली जमीन या प्लॉट को अपना बताकर फर्जी और कूटरचित दस्तावेज तैयार करता था। अभियुक्त बीमारी या मजबूरी का बहाना बनाकर भोले-भाले लोगों को कम दाम में जमीन बेचने का लालच देते थे। इसके बाद, फर्जी बैनामा कराकर गरीब लोगों की मेहनत से जमा की गई छोटी-छोटी बचत की राशि हड़प लेते थे। ठगी के बाद ये लोग अपना पता बदल देते थे। अब तक इस गिरोह ने 16 फर्जी बैनामे तैयार किए हैं, और अन्य फर्जी बैनामों से संबंधित तथ्य भी जांच में सामने आए हैं। अभियुक्तों ने अलग-अलग नामों और पतों के फर्जी पहचान पत्र और आधार कार्ड बनवाए थे, जिनका उपयोग वे लोगों को ठगने के लिए करते थे।
पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी (Hapur)
हापुड़ पुलिस द्वारा अपराध रोकथाम और वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 2 जुलाई 2025 को दोनों अभियुक्तों पर 20,000-20,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। थाना हापुड़ नगर पुलिस ने मोदीनगर रोड ब्लॉक के पास से रीनू और निशांत को गिरफ्तार किया। इससे पहले इस मामले में छह अन्य अभियुक्तों देवेंद्र त्यागी उर्फ गुल्लू, रोहताश, संजीत, जगरोशनी, लक्ष्मी, और चंद्रप्रकाश को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। थाना हापुड़ नगर पर इस गिरोह के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं में छह मुकदमे दर्ज हैं।
अन्य ठगी की घटनाओं की जांच कर रही पुलिस (Hapur)
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ शुरू कर दी है, और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर की गई अन्य ठगी की घटनाओं की जांच की जा रही है। पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय ने इस कार्रवाई को अपराध नियंत्रण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी जमीन सौदे से पहले दस्तावेजों की अच्छी तरह जांच करें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस टीम में यह रहे शामिल (Hapur)
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह, निरीक्षक अवधेश माहौर, उपनिरीक्षक रंजीत सिंह, नवनीत सिंह, जितिन शरमा, हैड कांस्टेबल अजय शंकर, विनोद चौधरी, धर्मेंद्र, महिला हैडकांस्टेबल मोनिका राठी, कांस्टेबल, कुष्णकांत कुशवाहा, विपुल खोखर, पवन कुमार शामिल थे।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।