CLOSE AD

Hapur सड़क हादसे में एसपी हापुड़ की गाड़ी के चालक की मौत

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर गांव लाखन कट के पास अज्ञात वाहन ने ड्यूटी पर जा रहे बाइक सवार एसपी हापुड़ की कार के चालक सलीम अहमद को टक्कर मार दी। हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने आनन फानन में उन्हें एक मेडिकल कालेज के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

क्या है पूरा मामला (Hapur)

जानकारी के अनुसार जिला बागपत थाना बड़ौत के गांव मलकपुर निवासी सलीम अहमद 2006 में यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। वर्तमान में सलीम एसपी ज्ञानंजय सिंह की सरकारी कार के चालक थे। रविवार की सुबह सलीम बाइक पर सवार होकर ड्यूटी पर जा रहा थे। जैसे ही वह थाना पिलखुवा क्षेत्र के एनएच-9 स्थित लाखन कट के पास अज्ञात वाहन में उनमें टक्कर मार दी। इसमें सलीम गंभीर रूप से घायल हो गए।

एसपी समेत तमाम अफसर अस्पताल पहुंचे (Hapur)

मौके पर मौजूद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को रामा मेडिकल कालेज के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलने पर एसपी ज्ञानंजय सिंह, एएसपी विनीत भटनागर, सीओ अनीता चौहान पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और हादसे की जानकारी की।

शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा (Hapur)

पुलिस ने मृतक सिपाही के परिजन को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ अनीता चौहान का कहना है कि चालक अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे कि रास्ते में यह हादसा हो गया। मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस कर्मियों में शोक व्याप्त (Hapur)

हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस कर्मियों में शोक व्याप्त हो गया। बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी अस्पताल पर पहुंच गए थे। पुलिस कर्मियों ने बताया कि सलीम का व्यवहार सभी से बेहद अच्छा था। उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा कि वह उनके बीच नहीं रहा।

Hapur सड़क हादसे में एसपी हापुड़ की गाड़ी के चालक की मौत Hapur सड़क हादसे में एसपी हापुड़ की गाड़ी के चालक की मौत Hapur सड़क हादसे में एसपी हापुड़ की गाड़ी के चालक की मौत Hapur सड़क हादसे में एसपी हापुड़ की गाड़ी के चालक की मौत Hapur सड़क हादसे में एसपी हापुड़ की गाड़ी के चालक की मौत

Hapur सड़क हादसे में एसपी हापुड़ की गाड़ी के चालक की मौत Hapur सड़क हादसे में एसपी हापुड़ की गाड़ी के चालक की मौत Hapur सड़क हादसे में एसपी हापुड़ की गाड़ी के चालक की मौत Hapur सड़क हादसे में एसपी हापुड़ की गाड़ी के चालक की मौत Hapur सड़क हादसे में एसपी हापुड़ की गाड़ी के चालक की मौत

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Breaking News