Khabarwala 24 News Hapur: उत्तर प्रदेश: बुधवार को हापुड़ (Hapur) के जिलाधिकारी कार्यालय के सभागार कक्ष में जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया और हापुड़ जिले की औद्योगिक इकाइयों की सरकारी विभागों से संबंधित समस्याओं पर गहन चर्चा हुई। उद्यमियों ने बिजली ट्रिपिंग, गलत बिजली बिल, जर्जर बुनियादी ढांचे, और सड़क-नाला निर्माण में देरी जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी ने की, जिन्होंने संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए निर्देश दिए।
बिजली ट्रिपिंग और बिलों की समस्या (Hapur)
इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) धीरखेड़ा हापुड़ चैप्टर के चेयरमैन पवन शर्मा ने धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में बार-बार हो रही बिजली ट्रिपिंग की समस्या को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने बताया कि लगातार बिजली आपूर्ति में व्यवधान से औद्योगिक इकाइयों का उत्पादन प्रभावित हो रहा है। इसके अतिरिक्त, गलत बिजली बिलों की समस्या ने उद्यमियों को परेशान किया हुआ है। जर्जर तारों और खंभों को न बदलने से भी स्थिति जटिल हो रही है। पवन शर्मा ने इस संबंध में एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा, जिसे उद्योग बंधु के एजेंडा में शामिल किया गया।
अग्निशमन और सोलर पैनल की समस्याएं (Hapur)
पवन शर्मा ने अग्निशमन विभाग से धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में फायर ब्रिगेड की गाड़ी स्थायी रूप से तैनात करने की मांग की, ताकि आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई हो सके। वहीं, उद्यमी राजेंद्र गुप्ता ने औद्योगिक इकाइयों में सोलर पैनल लगाने के लिए नेट मीटरिंग की प्रक्रिया में आ रही समस्याओं को उजागर किया। उन्होंने बताया कि नेट मीटरिंग की जटिलताओं के कारण सौर ऊर्जा को अपनाने में बाधा उत्पन्न हो रही है, जो पर्यावरणीय और आर्थिक दृष्टिकोण से नुकसानदायक है।
सड़क और नाला निर्माण में देरी (Hapur)
धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के सचिव धीरज चुग (सोनू) ने लोक निर्माण विभाग द्वारा धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में सड़क और नालों के निर्माण में हो रही देरी पर चिंता जताई। उन्होंने बताया कि खराब सड़कों और अपर्याप्त जल निकासी व्यवस्था के कारण उद्यमियों और कर्मचारियों को आवागमन में कठिनाई हो रही है। इस संबंध में भी एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। उद्यमियों ने जोर देकर कहा कि बुनियादी ढांचे का विकास औद्योगिक क्षेत्र की प्रगति के लिए अनिवार्य है।
सीडीओ के निर्देश (Hapur)
मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) हिमांशु गौतम सभी उठाए गए मुद्दों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों, जैसे विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग, और अग्निशमन विभाग, को इन समस्याओं के जल्द से जल्द निस्तारण के लिए आदेश दिए। उन्होंने अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से कार्य करने और उद्यमियों की शिकायतों का समाधान सुनिश्चित करने के लिए कहा। सीडीओ ने यह भी आश्वासन दिया कि औद्योगिक क्षेत्रों के विकास में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में उपस्थित प्रमुख व्यक्ति (Hapur)
बैठक में आईआईए धीरखेड़ा हापुड़ चैप्टर के चेयरमैन पवन शर्मा, कोषाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, राजेंद्र गुप्ता, नीरज गुप्ता, सर्वेंद्र रस्तोगी, धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के सचिव धीरज चुग, प्रमोद गोयल, और अतुल गोयल सहित कई उद्यमी और अधिकारी उपस्थित रहे। इस बैठक को उद्यमियों ने सकारात्मक कदम माना और उम्मीद जताई कि उनके मुद्दों का जल्द समाधान होगा।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।














