Khabarwala 24 News Hapur: यूपी के जनपद हापुड़ (Hapur) के सिंभावली थाना क्षेत्र के ग्राम सालारपुर में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में पुलिस की लापरवाही सामने आई है। मेरठ रेंज के डीआईजी कलानिधि नैथानी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कराई, जिसमें चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राजदीप सिंह और बीट हेड कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह दोषी पाए गए। डीआईजी के निर्देश पर एसपी ने दोनों को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया, जबकि पीड़ित पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जानकारी के अनुसार, सिंभावली थाना क्षेत्र के ग्राम सालारपुर में 10 सितंबर को दो पक्षों के बीच मारपीट और झगड़ा हुआ था। इसके अगले दिन 11 सितंबर को एक पक्ष के जितेंद्र को दूसरे पक्ष के दुष्यंत, सोवीर और गांधी ने गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल जितेंद्र का उपचार अस्पताल में चल रहा है। पीड़िता ने 15 सितंबर को डीआईजी कलानिधि नैथानी से उनके कार्यालय में मिलकर प्रार्थना पत्र सौंपा और कार्रवाई की गुहार लगाई। डीआईजी ने मामले की जांच सीओ गढ़मुक्तेश्वर को सौंपी। जांच में पाया गया कि घटना की जानकारी होने के बावजूद चौकी प्रभारी राजदीप सिंह और हेड कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह ने न तो समय रहते वैधानिक कार्रवाई की, न ही वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। किसी पक्ष से मुकदमा भी दर्ज नहीं कराया गया, जिससे स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति असंतोष और असुरक्षा की भावना फैल गई।
डीआईजी की कार्रवाई और दिए निर्देश (Hapur)
डीआईजी कलानिधि नैथानी ने कहा कि जांच में आरोप सही पाए जाने पर दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर दुष्यंत, सोवीर और गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
गंभीर मामलों में फैसले के बचाए करें सख्त कार्रवाई (Hapur)
डीआईजी ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वैमनस्यता या झगड़े जैसे मामलों में फैसले के चक्कर में न पड़ें, बल्कि तुरंत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करें। गंभीर प्रकरणों में समझौते की बजाय त्वरित विधिक कदम उठाएं, ताकि पीड़ितों को समय पर न्याय मिले। डीआईजी ने चेतावनी दी कि लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जोड़ा कि इससे न केवल जनता को न्याय मिलेगा, बल्कि पुलिस पर आने वाली शिकायतें भी कम होंगी।


Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।














