Khabarwala 24 News Hapur: Hapur भारतीय किसान यूनियन (अम्बावता) के पदाधिकारियों, सदस्यों और ग्रामीणों ने हापुड़ में अपर जिलाधिकारी को जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिसमें कांठीखेड़ा गांव में श्मशान घाट निर्माण की मांग उठाई गई। ग्रामीणों ने इस मांग को लंबे समय से अनसुना किए जाने पर निराशा जताई और तत्काल कार्रवाई की अपील की।
श्मशान घाट की आवश्यकता
भाकियू (अम्बावता) के जिला प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि कांठीखेड़ा गांव में देश की आजादी के बाद से अब तक कोई श्मशान घाट नहीं है। इसकी कमी के कारण ग्रामीणों को अंतिम संस्कार में गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है। बारिश के मौसम में स्थिति और गंभीर हो जाती है, जब अर्थी को बारिश रुकने तक घर में रखना पड़ता है या बारिश के कारण अंतिम संस्कार अधूरा रह जाता है। दीपक कुमार ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
ग्रामीणों की मांग
ज्ञापन में ग्रामीणों ने प्रशासन से श्मशान घाट निर्माण के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह सुविधा न केवल धार्मिक, बल्कि सामाजिक और मानवीय दृष्टिकोण से भी जरूरी है। श्मशान घाट की अनुपस्थिति में ग्रामीणों को पड़ोसी गांवों में जाना पड़ता है, जो असुविधाजनक और भावनात्मक रूप से कष्टकारी है।
एडीएम ने दिया आश्वासन
अपर जिलाधिकारी ने ज्ञापन लेकर आश्वासन दिया कि उनकी मांग को जिलाधिकारी तक पहुंचाया जाएगा और उचित कार्रवाई पर विचार किया जाएगा।
यह रहे मौजूद
ज्ञापन देने वालों में निक्कू, सागर, सोनू, सौरभ, सुधीर तोमर, अर्जुन सिंह, धर्मेंद्र, नैन सिंह, सुदेश कुमार,सुगम गुर्जर, मनीष गुर्जर, नरेश कुमार, सुरेंद्र, हरेंद्र, सचिन, अभिषेक आदि मौजूद थे।
