CLOSE AD

Hapur पुलिस एकादश ने पत्रकार एकादश को 86 रन से हराया

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur पुलिस एकादश और पत्रकार एकादश के बीच जेएमएल वल्र्ड स्कूल के मैदान पर क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस एकादश ने पत्रकार एकादश को 86 रनों से हरा दिया।

Hapur पुलिस एकादश ने पत्रकार एकादश को 86 रन से हराया

पुलिस एकादश ने 195 रन का दिया लक्ष्य (Hapur)

रविवार सुबह को पुलिस एकादश के कप्तान एसपी अभिषेक वर्मा और पत्रकार एकादश के कप्तान वरिष्ठ पत्रकार मुलित त्यागी के बीच टाॅस हुआ। एसपी अभिषेक वर्मा ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पुलिस एकादश की ओर से रघुराज सिंह और धर्मेंद्र सिंह ने ओपनिंग बल्लेबाजी की, लेकिन विकास त्यागी की बाॅल पर निरीक्षक रधुराज सिंह चार रन पर आउट हो गए। जबकि जतिन त्यागी ने धर्मेंद्र सिंह को 28 रन के स्कोर पर आउट कर दिया। अर्जुन मलिक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 74 रन की पारी खेली। प्रशांत त्यागी की गेंद पर कप्तान मुलित त्यागी ने उनका कैच पकड़ा। अर्जुन ने सात छक्के और 5 चौके लगाए। सीओ गढ़मुक्तेश्वर आशुतोष शिवम ने भी 15 रन की बनाए, उन्होंने एक चौका भी लगाया। मोहित चौधरी ने उनका विकेट लिया। कप्तान अभिषेक वर्मा ने नाबाद 12 रन और विकास ने नाबाद 54 रन की पारी खेली। एसपी अभिषेक वर्मा ने एक चौका भी लगाया। जबकि विकास ने छह छक्के और एक चौका लगाकर शानदार पारी खेली। विपिन गिरी ने भी गेंदबाजी की । पुलिस एकादश ने चार विकेट खोकर 195 रन का स्कोर बनाया।

Hapur पुलिस एकादश ने पत्रकार एकादश को 86 रन से हराया

पत्रकार एकादश 109 रन पर सिमटी (Hapur)

पत्रकार एकादश की तरफ से केशव त्यागी और मोहित चौधरी ने ओपनिंग बल्लेबाजी की। लेकिन दोनों ही बल्लेबाज जल्द आउट हो गए। केशव त्यागी सात और मोहित चौधरी दो रन बनाए। केशव त्यागी का विकेट अमित और मोहित चौधरी का विकेट अक्षय ने लिया। जतिन त्यागी ने पत्रकार एकादश के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए 49 रन बनाए। जिसमें दो छक्के और 6 चौक्के लगाए। जतिन त्यागी का विकेट धर्मेद्र ने लिया। भूपेद्र शर्मा मोनू ने एक चौक्के की मदद से आठ रन बनाए। उन्होंने एक चक्का भी लगाया। विकास त्यागी ने एक चौक्के की मदद से सात रन बनाए। नितिन दीक्षित ने तीन रन बनाए। शुभम गोयल मोंटी ने पारी को कुछ संभालते हुए 12 रन बनाएं, जिसमें एक छक्का शामिल था। धर्मेंद्र ने शुभम गोयल का विकेट लिया। प्रशांत त्यागी ने एक रन और अमन त्यागी बिना खाता खोले आउट हो गए। कप्तान मुलित त्यागी और सुनील गिरी ने एक एक रन बनाया।

Hapur पुलिस एकादश ने पत्रकार एकादश को 86 रन से हराया

यह रहे मौजूद (Hapur)

बेस्ट बाॅलर की ट्राफी सूरज को और बेस्ट बल्लेबाज की ट्राफी अर्जुन मलिक को दी गई। जबकि पुलिस एकादश टीम के कप्तान एसपी अभिषेक वर्मा को विजेता की ट्राफी दी गई और पत्रकार एकादश के कप्तान मुलित त्यागी को उपविजेता की ट्राफी दी गई। पुरस्कार जेएमएस कालेज के निदेशक आयुष सिंहल, विजडन वुड स्कूल के निदेशक संजीव त्यागी, रामकुमार त्यागी पहलवान, नवीन सचदेवा,सतीश चौधरी शामिल रहे। मैच में अंपायर विशाल गोयल और आसिम खान रहे। स्कोरर भूपेंद्र शर्मा ने किया। मैच की कमेंट्री पत्रकार आकाश दत्त शर्मा, पत्रकार विजय शर्मा, पत्रकार अमित नागर, निशांक शर्मा ने शानदार तरीके से की।

Hapur पुलिस एकादश ने पत्रकार एकादश को 86 रन से हराया Hapur पुलिस एकादश ने पत्रकार एकादश को 86 रन से हराया Hapur पुलिस एकादश ने पत्रकार एकादश को 86 रन से हराया Hapur पुलिस एकादश ने पत्रकार एकादश को 86 रन से हराया Hapur पुलिस एकादश ने पत्रकार एकादश को 86 रन से हराया Hapur पुलिस एकादश ने पत्रकार एकादश को 86 रन से हराया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News