Khabarwala 24 News Hapur: Hapur कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला मजीदपुरा की गली नंबर 11 निवासी युवक का नहर में शव मिल गया। युवक का शव मिलने की सूचना से परिजन में कोहराम मच गया और मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसोर मोहल्ला मजीदपुरा निवासी इंतजार का 22 वर्षीय पुत्र नईम कार चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। शनिवार को वह अपनी कार को बुकिंग पर लेकर जनपद गाज़ियाबाद के मसूरी क्षेत्र में गया था वहां पर बढ़ती गर्मी को देखते हुए उसने राहत पाने के लिए नहर में नहाने की सोचा और वह नहाने के लिए नगर में चला गया। इसी बीच वह तेज पानी के बहाव में डूब गया। इससे मौके पर अफरा तफरी मच गई थी।
काफी तलाशने पर मिला शव (Hapur)
नईम के नहर में डूबने की सूचना मिलने पर परिजन आनन फानन में मौके पर पहुंचे और गोताखोरों को बुलवाकर युवक की रविवार को दिन भर तलाश कराई, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। सोमवार को नहर में कुछ दूरी युवक का शव मिल गया। शव मिलने की सूचना जैसे ही परिजन को मिली तो कोहराम मच गया। मृतक का कुछ महीने पहले ही विवाह हुआ था। मृतक की पत्नी व अन्य परिजन का रो रोकर बुरा हाल था। आसपास के लोग मृतक के परिजन को सांत्वना दे रहे थे।