Khabarwla 24 Hapur News : Hapur साइबर अपराधी नित नए-नए पैतरे अपनाकर भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। अब शातिर अपराधियों ने शेयर ट्रेडिंग के नाम लोगों को मोटे मुनाफे का झांसा देकर उनके खातों को खाली करने का काम कर रहे हैं। नया मामला बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव होशियारपुर गढ़ी निवासी एक व्यक्ति के साथ हुआ है। साइबर ठगों ने उसे मोटे मुनाफा का झांसा देकर उससे 14 लाख रुपये ठग लिए।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम होशियारपुर गढ़ी निवासी शक्ति सिंह ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया कि उसने एक व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ा हुआ था। जिसमें उसने कुछ रुपये जमा किए थे। जिसमें अधिक फायदा दिलाने का लालच देकर उससे अलग अलग खातों में रुपये ट्रांसफर कर दिए। फिर डिजी गो कंपनी का आईपीओ सस्क्राइब कराकर 14 लाख रुपये के शेयर वितरित करा दिए और बाकी धनराशि जमा करने के लिए बोला गया। यह बताया गया कि अगर पैसे जमा नहीं किए तो उसके पैसे वापस नहीं मिलेंगे। इस पर पीड़ित ने दो बैंकों से लाेन लिया और उसके बाद रुपये जमा किए।
साइबर ठगी ने दिया अंजाम (Hapur)
पीड़ित ने मुकदमे में बताया है कि जब शातिर ठगों से उन्होंने पैसे वापस करने के लिए कहा तो आरोपियों ने उससे बीस प्रतिशत मैनेजमेंट फीस जमा करने के लिए कहा। लेकिन पीड़ित के पास रुपये नहीं होने के कारण वह धनराशि जमा नहीं कर पाया। इस वजह से रुपये भी नहीं निकाल पाया। जिसके बाद आरोपियों ने पीड़ित के साथ ठगी कर ली।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी(Hapur)
थाना प्रभारी बाबूगढ़ विजय गुप्ता ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। साइबर अपराध के बारे में पुलिस निरंतर लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है।
