Khabarwala 24 News Hapur: Hapurथाना हापुड़ देहात क्षेत्र के ग्राम असौड़ा स्थित मंदिर से मूर्ति चोरी करने वाले शातिर के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक शातिर पुलिस को गोली लगने से घायल हो गया। घायल के कब्जे से पुलिस ने असौड़ा मंदिर से चोरी की गई एक अष्ट धातू की मूर्ति बरामद कर ली। घायल को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
क्या है पूरा मामला
सीओ सिटी जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि थाना देहात पुलिस गोशाला चौराहा के पास संदिग्ध लोगों की चेकिंग कर रही थी। तभी एक संदिग्ध मोपेड पर सवार होकर आया। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया और बाईपास की ओर भागने लगा। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की तो पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हो गया।
कौन है घायल बदमाश
सीओ सिटी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम अभय उर्फ लुक्का निवासी निराश्रय सेवा समिति फ्रीगंज रोड़ थाना हापुड़ नगर जनपद हापुड बताया है। घायल ने बताया कि 18 मई को उसने अपने साथी के साथ मिलकर ग्राम असौड़ा के मन्दिर से मूर्ति चोरी की घटना को अंजाम दिया था। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जिसके आपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य जनपदों और थानों से की जा रही है।
यह किया गया बरामद
सीओ सिटी ने बताया कि घायल बदमाश के कब्जे से मंदिर से चोरी की गई पीली धातु की एक मूर्ति, एक अवैध तमंचा, खोखा, घटना में प्रयुक्त टीवीएस मोपेड बरामद की गई है।
फरार दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
सीओ ने बताया कि इस वारदात में एक अन्य आरोपी अभी फरार है। जिसके पास मंदिर से चोरी की गई दूसरी मूर्ति है। पुलिस की टीमें आरोपी के मिलने के संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। जल्द ही फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
क्या था पूरा मामला
थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के ग्राम असौड़ा में मंदिर वाले का मंदिर है। रविवार को दोपहर करीब दो बजे पुजारी मनमोहन शर्मा भगवान को शयन कराने के बाद घर चले गए थे। शाम को वापस लौटने पर उन्होंने देखा कि मंदिर में राधा रानी और लड्डू गोपाल की मूर्ति गायब है। जिसे देख पुजारी के पैरो तले जमीन खिसक गई थी। आनन फानन ने पुजारी ने आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी था।
मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए थे। चोरी की सूचना मिलने पर सीओ सिटी जितेंद्र कुमार शर्मा और थाना प्रभारी मनोज कुमार बालियान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की गई। पुलिस टीम ने आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द मूर्ति बरामद करने की पुलिस से मांग की थी।
