Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Crime News थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव ददायरा के जंगल में रेलवे लाइन के पास अज्ञात हत्यारोपितों ने ईंट से मुंह कुचलकर व्यक्ति की हत्या कर दी। खून से लथपथ शव को खेत में फेंक दिया। ग्रामीणों ने शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मृत्यु का कारण पता चल सकेगा। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस हत्यारोपितों की तलाश कर रही है।
क्या है पूरा मामला (Hapur Crime News )
थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव ददायरा के अजब सिंह का गांव के जंगल में खेत हैं। शुक्रवार शाम को वह खेत पर पहुंचा। जहां उसने खेत में एक 40 वर्षीय व्यक्ति के शव को लहूलुहान हालत में पड़ा देखा। मृतक के सिर व मुंह को ईंट से कुचला हुआ था। घटनास्थल पर भी खाफी खून फैला हुआ था। भयभीत होकर उसने स्वजन व ग्रामीणों को शव के बारे में बताया। शव देखने के लिए मौके पर ग्रामीणों का तांता लग गया। पीड़ित ने काल कर पुलिस को घटना की जानकारी दी। आनन-फानन में सीओ सिटी वरुण मिश्रा, थाना देहात प्रभारी महेंद्र सिंह काफी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।
जांच के लिए पहुंची फोरेंसिक टीम (Hapur Crime News)
कुछ देर बाद फोरेंसिक की टीम भी वहां पहुंची। टीम में खून के सैंपल लेने के साथ मृतक के कपड़ों की तलाशी ली। घटना स्थल के पास से खून से सनी ईंट भी बरामद हुई है। जिसे टीम ने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन, कामयाबी नहीं मिली। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।
क्या कहते हैं सीओ
सीओ सिटी वरुण मिश्रा ने बताया कि शव की शिनाख्त के लिए उसकी फोटो आसपास के थानों में भेज दी गई है। एसओजी व सर्विलांस की टीम मामले की छानबीन कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। जल्द ही पुलिस वारदात का पर्दाफाश कर देगी।