Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ की नगर पालिका की बोर्ड बैठक में दो साल बाद सभासदों ने पालिकाध्यक्ष पुष्पा देवी के खिलाफ एकजुट होकर मोर्चा खोल दिया। तीन घंटे तक चली इस तनावपूर्ण बैठक में 84 में से केवल 19 प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पास किया गया। सभासदों ने बाकी प्रस्तावों को अगली बैठक तक टाल दिया। इससे 20 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के प्रस्ताव अटक गए। सभासदों ने एकता दिखाते हुए “सभासद एकता जिंदाबाद” के नारे भी लगाए।
बैठक में उठे प्रमुख मुद्दे (Hapur)
पालिकाध्यक्ष पुष्पा देवी और विधायक विजयपाल आढ़ती की अध्यक्षता में सुबह 11:10 बजे शुरू हुई बैठक में सभासदों ने कई गंभीर मुद्दे उठाए:
- सभासद अमित शर्मा मोनू: स्ट्रीट लाइट खरीद में लाखों रुपये के घोटाले का आरोप लगाया। ठेकेदार को केवल 1% कटौती के साथ भुगतान करने को सभासदों का अपमान बताया और शेष भुगतान रोकने की मांग की।
- सभासद संजीव: तगासराय में पेयजल आपूर्ति की खराब स्थिति और वार्ड में स्वीकृत कार्यों के न होने की शिकायत की। उन्होंने एजेंडा फाड़ने और इस्तीफा देने की बात कही।
- सभासद अब्दुल मलिक: वार्ड 19, 28, और 41 में गंदा पानी आने से लोगों के बीमार पड़ने की समस्या उठाई।
- सभासद विकास दयाल: मोहल्लों में सफाई न होने, सफाई मशीनों के बेकार पड़े होने, और डीजल के लाखों रुपये के बिल बनने का मुद्दा उठाया। सिद्धार्थनगर में एकसमान टैक्स की मांग की।
- सभासद रुद्राक्ष त्यागी: वार्ड में पेयजल समस्या का जिक्र किया।
- सभासद फिरोज मलिक: 15वें वित्त आयोग के कार्यों में गड़बड़ी का आरोप लगाया। जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद कार्यों की सूची बदलकर अन्य वार्डों में जोड़े जाने की शिकायत की।
- सभासद नितिन पाराशर: स्वर्ग आश्रम रोड के नाले की चौड़ाई बढ़ाने की मांग की।
- सभासद कुसुम: दो साल से वार्ड में कोई काम न होने और दुर्गति का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। अधिकारियों से जवाब मांगा, लेकिन संतोषजनक उत्तर नहीं मिला।
- सभासद आदित्य सूद: वार्ड की सड़कों के निर्माण और बंदरों व कुत्तों को पकड़ने की मांग की।
- सभासद पोहित कुमार: कोटला मेवतियान में आधी सड़क बनाकर लोकार्पण करने का मुद्दा उठाया।
- सभासद ज्योति: लिपिक दीपेंद्र भिड़ानिया के गलत निलंबन का मुद्दा उठाया, जिस पर सभी सभासदों ने निलंबन वापस लेने की मांग की।
कौन है असली पालिकाध्यक्ष बताएं (Hapur)
पालिकाध्यक्ष पुष्पा देवी के बसपा से निष्कासन के बाद बोर्ड बैठक में कुछ अलग तरह का ही माहौल देखने को मिला। बसपा के सभासदों ने भाजपा, सपा व निर्दलीय सभासदों के साथ मिलकर बोर्ड बैठक में पुष्पा देवी की जबरदस्त घेराबंदी की। सभासद अब्दुल मलिक, फिरोज मलिक, संजीव आदि ने पालिकाध्यक्ष से उनका नाम तक पूछ लिया और कहा कि वह उनके नाम तक नहीं जानती हैं। घर में बैठे पांच लोग चेयरमैन बनकर पूरी पालिका चला रहे हैं। छोटे-छोटे कार्यों के लिए सभासदों को इनसे संपर्क करना पड़ता है। असली चेयरमैन को तो कुछ पता तक नहीं रहता है।

टैक्स विवाद और व्यापारियों का विरोध (Hapur)
बैठक में गैर-आवासीय भवनों पर टैक्स को लेकर भी विवाद हुआ। पालिकाध्यक्ष और विधायक ने 28 जून 2024 के नियम के तहत टैक्स लगाने और अधिक टैक्स न वसूलने का आश्वासन दिया। हालांकि, व्यापारी चार गुना टैक्स वसूली के विरोध में सभागार के बाहर जमा रहे। ईओ संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि सांसद अरुण गोविल ने जिलाधिकारी से बात की थी, जिसके बाद यह सुनिश्चित किया गया कि अधिक टैक्स नहीं लिया जाएगा। पांच सभासदों की एक कमेटी बनाकर टैक्स मुद्दे का समाधान करने का निर्णय लिया गया, जिसके बाद ही नया टैक्स लागू होगा। संयुक्त व्यापार मंडल ेक
पास हुए 19 प्रस्ताव (Hapur)
84 में से केवल 19 प्रस्ताव पास किए गए, जिनमें प्रस्ताव संख्या 1, 4, 5, 6, 14, 15, 25, 35, 36, 42, 46, 51, 52, 53, 58, 59, 65, 69, और 80 शामिल हैं। ये प्रस्ताव कर्मचारी आपूर्ति से संबंधित हैं, जिसमें 553 आउटसोर्सिंग सफाई कार्मिकों का टेंडर भी शामिल है। प्रस्ताव संख्या 47 पर सभासदों ने आपत्ति जताई, जिसमें नलकूप संचालन के लिए पहले 2 करोड़ रुपये खर्च होते थे, लेकिन नई निविदा में 3.78 करोड़ रुपये का टेंडर प्रस्तावित है। सभासदों ने पुरानी फर्म से ही संचालन जारी रखने की मांग की।
यह रहे मौजूद (Hapur)
बैठक में ईओ संजय कुमार मिश्रा, कर निर्धारण अधिकारी एससी भारतीय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।