Khabarwala 24 News Hapur: Hapur समाजवादी पार्टी के निवर्तमान विशेष आमंत्रित सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी लोहिया वाहिनी डॉ. ललित शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडिल मुजफ्फरनगर से नवनियुक्त सांसद हरेंद्र मलिक से मिले और उन्हें जीत पर मुबारकबाद दी
कई विषयों पर चर्चा की
प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने सांसद हरेंद्र मलिक को मां चण्डी के आशीर्वाद स्वरूप उनकी फोटो व चुनरी भेंट कर उनका स्वागत किया गया और कई विषयों पर चर्चा की गई। प्रतिनिधि मंडल में सपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल थे।
यह रहे मौजूद (Hapur)
बधाई देने वालो में जिला सचिव सपा मयंक त्यागी, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष आकाश त्यागी, मुस्तकीम अल्वी देवज्ञय शर्मा, उमंग शर्मा नाज़िम चौधरी,सन्नी पाँचाल,विकाश शर्मा, राहुल बंसल,प्रशांत शर्मा,नितिन चौधरी,गौरव शर्मा,कुलदीप गुज्जर,कपिल यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
















