Khabarwala 24 News Hapur: Hapur हापुड़ बार एसोसिएशन ने पहलगाम (कश्मीर) में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय को सौंपा। इस हमले में आतंकवादियों ने धर्म पूछकर और आईडी कार्ड जांचकर एक विशेष धर्म के लोगों को निशाना बनाया, जिसमें 28 लोगों की मौत हुई और 17 लोग घायल हुए। बार एसोसिएशन ने आतंकवादियों और उनके संगठनों को नष्ट करने की मांग की है।
मानवता को शर्मशार किया
बुधवार को बार के अध्यक्ष संजय कंसल और सचिव वीरेंद्र सैनी के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मंडल जिला मुख्यालय पहुंचा। ज्ञापन में कहा गया कि यह कायराना हमला देश की एकता और अखंडता को कमजोर करने की साजिश है। आतंकवादियों ने पर्यटकों को निशाना बनाकर न केवल मानवता को शर्मसार किया, बल्कि देश में डर और भय का माहौल पैदा किया। इस घटना से पूरे देश में रोष व्याप्त है, और नागरिकों में असुरक्षा की भावना बढ़ी है।
घटना की निंदा की
हापुड़ बार एसोसिएशन ने इस हमले की घोर निंदा करते हुए इसे देश को बांटने की साजिश करार दिया। ज्ञापन में राष्ट्रपति से अनुरोध किया गया कि भारत सरकार को आतंकवादियों और उनके संगठनों के खिलाफ तत्काल और कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए जाएं। इससे नागरिकों में सरकार के प्रति विश्वास बहाल होगा और वे सुरक्षित महसूस करेंगे।
यह रहे मौजूद
ज्ञापन देन वालों में संजय मित्तल, भोपाल शिशोदिया, देवेन्द्र खरे, विकास त्यागी, मोहित त्यागी, सुधीर त्यागी, रवि सैनी, मोहित वर्मा, तेजवीर सिंह, राहुल मित्तल, अजय सैनी, सतेंद्र तोमर, अनिल शर्मा, उज्जवल कंसल, सुधांशुदत्त शर्मा, नितिन पूनिया आदि उपस्थित रहे।

