Khabarwala 24 News Hapur: Hapur हापुड़ कैमिस्ट एसोसिएशन हापुड़ ने औषधि निरीक्षक उर्मिला अग्रवाल को प्रमोशन होने के बाद लखनऊ हैड आफिस में तबादला होने पर विदाई दी, इसके साथ ही नव नियुक्त औषधि निरीक्षक हेमंत चोधरी का स्वागत किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर व समस्त सदस्यों ने पटका व बुके देकर उनका स्वागत किया।
बिल से दवा खरीदें और बेचे
उर्मिला अग्रवाल ने कहा की उनका हापुड़ में एक वर्ष का कार्यकाल रहा । ज़िले के सभी दवा व्यापारी का सहयोग मिला। हेमन्त चौधरी ने कहा कि उनकी पहली पोस्टिंग यहां हुई थी अब दोबारा कार्य करने का मौका मिला है। सभी दवा विक्रेता अपना माल बिल से ख़रीदे ओर बिल से बेचे । दुकान में साफ़ सफ़ाई रखें । एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सतीश शर्मा ने मंच का संचालन किया ।
यह रहे मौजूद (Hapur)
राजेंद्र गुर्जर, मुकेश गर्ग, योगेश त्यागी, अनुराग अग्रवाल, बरजभूषण अगरवाल , दिनेश शर्मा, राजीव गुडलक, जयबिन्दर गुर्जर, हेमन्त शाहनी, इक़बाल सिंह,संतोष सर्जिकल, दीपेश अग्रवाल संजय डागर ,अजय शर्मा, सेठी जी शाह जी , शिवम् चौहान, ज़ुबैर,दीपक, अमित डंग, ब्रज गुप्ता, सहित बड़ी संख्या में दवा व्यापारी उपस्थित रहे।