Khabarwala 24 News Hapur: Hapur उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के पिलखुवा थाना क्षेत्र में धौलाना मार्ग पर स्थित सालासर कंपनी की फैक्ट्री में रविवार, 6 जुलाई 2025 को एक बड़ा हादसा हुआ। जर्जर टिन शेड के अचानक गिरने से लोहे के मलबे में दबकर एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि चार अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। इस मामले में मृतक के पुत्र ने फैक्ट्री मालिकों, मैनेजरों और ठेकेदार समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
हादसा दोपहर करीब 12:30 बजे उस समय हुआ, जब फैक्ट्री के जी प्लांट में लगभग 60 मजदूर मोबाइल टावर के सामान पर नंबर अंकित करने का काम कर रहे थे। इस दौरान लंच के लिए करीब 30 मजदूर बाहर निकल गए, जबकि शेष मजदूर टिन शेड के नीचे काम कर रहे थे। अचानक जर्जर टिन शेड और लोहे का गाटर टूटकर गिर गया, जिसके मलबे में कई मजदूर दब गए। हादसे के बाद फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग और पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और मलबे में दबे मजदूरों को निकाला।
मृतक और घायलों की पहचान (Hapur)
मृतक की पहचान गांव खेड़ा निवासी रामभूल सिंह के रूप में हुई। घायलों में मनीष सिंह (डूहरी), संदीप, संजेश और कुलदीप (लालबालपुर, हरदोई) शामिल हैं। रामभूल और मनीष की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें गाजियाबाद के वरदान और यशोदा अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान रामभूल की मौत हो गई। मनीष की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है, जबकि अन्य घायलों का इलाज पिलखुवा के बांके बिहारी अस्पताल में चल रहा है।
मुकदमा दर्ज, लापरवाही का आरोप (Hapur)
मृतक रामभूल सिंह के पुत्र भानू प्रताप सिंह ने पिलखुवा कोतवाली में तहरीर देकर फैक्ट्री मालिक आलोक अग्रवाल, शलभ, शशांक, जनरल मैनेजर महेंद्र सिंह त्यागी, प्रोडक्शन मैनेजर ऋषिदेव सिंह, एचआर मैनेजर मनोज शर्मा और ठेकेदार श्रीकांत कुशवाह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। तहरीर में बताया गया कि टिन शेड की जर्जर स्थिति के बारे में मालिकों और मैनेजरों को कई बार सूचित किया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। आरोप है कि जान जोखिम में डालकर मजदूरों से उसी टिन शेड के नीचे काम करवाया जाता था, जिसके परिणामस्वरूप यह हादसा हुआ।
पुलिस ने जांच की शुरू (Hapur)
थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।