Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर बछलौता फ्लाईओवर के पास शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस और पानी के टैंकर की जोरदार टक्कर हो गई, जिसके परिणामस्वरूप एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही बाबूगढ़, हापुड़ देहात, हाफिजपुर और यातायात पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को तुरंत नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पानी का टैंकर गढ़मुक्तेश्वर से हापुड़ की ओर जा रहा था। उसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही प्राइवेट बस ने टैंकर को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस का सामने का शीशा टूट गया, और यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद फ्लाईओवर पर कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों की मदद में जुट गए।
घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती (Hapur)
घटना की जानकारी मिलते ही सीओ जितेंद्र शर्मा, बाबूगढ़ थाना प्रभारी महेंद्र सिंह, हापुड़ देहात थाना प्रभारी विजय गुप्ता, हाफिजपुर थाना प्रभारी आशीष कुमार और यातायात प्रभारी छविराम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल सीएचसी हापुड़ पहुंचाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार चल रहा है। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए हायर मेडिकल सेंटर रेफर करने की तैयारी की जा रही है। हादसे की गंभीरता को देखते हुए एडीएम संदीप कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
पुलिस ने जांच की शुरू (Hapur)
सीओ जितेंद्र शर्मा ने बताया कि सभी घायलों का इलाज जारी है, और पुलिस हादसे के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है। जल्द ही दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।