Hapur डिप्टी सीएम से मिले भाकियू (संघर्ष) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, गन्ना भुगतान और अस्पताल प्रकरण उठाया

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala24 News Hapur (अमजद खान): Hapur भारतीय किसान यूनियन संघर्ष का प्रतिनिधि मंडल संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरनजीत सिंह गुर्जर के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक से लखनऊ आवास पर मुलाकात की। उन्होंने बताया कि सिंभावली शुगर मिल के दिवालिया घोषित होने के कारण किसानों के 260 करोड़ रूपया फंसा हुआ है। संगठन मांग करता है कि पहले किसानों का भुगतान कराया जाए उसके बाद किसी बैंक का पैसा दिया जाए ताकि किसान की आर्थिक स्थिति ठीक हो जाए।

अस्पताल मामले में सही जांच हो 

वही इसके साथ रामा अस्पताल और पुलिस विभाग के मामले में एक शिकायती पत्र डिप्टी सीएम को देकर कार्यवाही की मांग की है । जिसमें बताया गया कि पुलिस अधीक्षक हापुड़ अभिषेक वर्मा और अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल दोनों अधिकारी गलत तरीके से हटाए गए हैं जबकि वीडियो में पीड़ित व्यक्ति मीडिया के सामने बोल रहा है की रामा हॉस्पिटल के कर्मचारियों द्वारा पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार किया गया । पुलिस कर्मियों के साथ धक्का मुक्ति करते हुए उन्हें बाहर निकाला गया । भारतीय किसान यूनियन संघर्ष मांग करता है कि इसकी सही जांच कर कर दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कि जाये ताकि पुलिस का मनोबल कम ना हो।

अंडर पास की ऊंचाई बढ़ाई जाए (Hapur)

जनपद हापुड़ के सिम्भावली ब्लॉक के अगापुर लौटई मार्ग पर गंगा एक्सप्रेसव निकल रहा है अंडरपास की ऊंचाई को लेकर किसान लगातार धरने पर बैठे हैं क्योंकि किसने की फसल भरी ट्रॉली वहां से नहीं निकल पाएगी इसलिए लगातार किसान यही मांग कर रहे हैं की अंडरपास की ऊंचाई बढ़ाई जाए।

यह रहे मौजूद

इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन संघर्ष के चिकित्सा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजेश चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष डाक्टर वीपी सिंह,जिला अध्यक्ष बुलंदशहर डॉक्टर पुष्पेंद्र चौधरी, पश्चिम उत्तर प्रदेश के युवा के अध्यक्ष नितेश पंडित,प्रदेश उपाध्यक्ष ठाकुर यशवंत सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित मोरल भी मौजूद रहे।

Hapur डिप्टी सीएम से मिले भाकियू (संघर्ष) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, गन्ना भुगतान और अस्पताल प्रकरण उठाया Hapur डिप्टी सीएम से मिले भाकियू (संघर्ष) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, गन्ना भुगतान और अस्पताल प्रकरण उठाया Hapur डिप्टी सीएम से मिले भाकियू (संघर्ष) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, गन्ना भुगतान और अस्पताल प्रकरण उठाया Hapur डिप्टी सीएम से मिले भाकियू (संघर्ष) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, गन्ना भुगतान और अस्पताल प्रकरण उठाया Hapur डिप्टी सीएम से मिले भाकियू (संघर्ष) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, गन्ना भुगतान और अस्पताल प्रकरण उठाया Hapur डिप्टी सीएम से मिले भाकियू (संघर्ष) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, गन्ना भुगतान और अस्पताल प्रकरण उठाया Hapur डिप्टी सीएम से मिले भाकियू (संघर्ष) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, गन्ना भुगतान और अस्पताल प्रकरण उठाया Hapur डिप्टी सीएम से मिले भाकियू (संघर्ष) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, गन्ना भुगतान और अस्पताल प्रकरण उठाया Hapur डिप्टी सीएम से मिले भाकियू (संघर्ष) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, गन्ना भुगतान और अस्पताल प्रकरण उठाया Hapur डिप्टी सीएम से मिले भाकियू (संघर्ष) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, गन्ना भुगतान और अस्पताल प्रकरण उठाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Breaking News

CLOSE AD