CLOSE AD

Hapur कचहरी के लिए धन रिलीज कराने पर बार के पदाधिकारियों ने किया सांसद का आभार, मेरठ जाकर की मुलाकात

-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur हापुड़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव के नेतृत्व में शुक्रवार को बार के अधिवक्तागणों के एक प्रतिनिधि मंडल ने सांसद अरूण गोविल से मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने जिला न्यायालय की भूमि के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा धन जारी करने पर उनके द्वारा किए गए सहयोग पर उनका आभार व्यक्त किया।

प्रतिनिधि मंडल ने सांसद से की मुलाकात (Hapur)

हापुड़ बार के अध्यक्ष रामनिवास सिंह एवं सचिव विकास त्यागी ने सांसद अरुण गोविल का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सांसद ने हापुड़ बार के अधिवक्ताओं की परेशानी को समझा तथा उनके मान सम्मान से जुड़ी जिला न्यायालय के निर्माण की भूमि के क्रय करने के लिए धन आंवटन कराने में जो महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, उसके लिए हापुड़ बार एसोसिएशन उनकी आभारी रहेगी।

बिल्डिंग निर्माण के लिए भी धन कराया जाए आवंटित (Hapur)

प्रतिनिधि मण्डल में मौजूद वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल आजाद ने सांसद अरूण गोविल से मांग करते हुए कहा कि जिस प्रकार उन्होंने भूमि के लिए धन आंवटन कराया है। उसी प्रकार बिल्डिंग निर्माण के लिए भी धन आंवटन कराने में सहयोग करें। सांसद अरूण गोविल ने हापुड़ बार के प्रतिनिधि मंडल को विश्वास दिलाया कि बिल्डिंग की भूमि कय होने के बाद शीघ्र ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर जिला न्यायालय के भवन के निर्माण के लिए धन आंवटित कराया जाएगा।

यह अधिवक्ता रहे मौजूद (Hapur)

इस अवसर पर महेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र सैनी, अक्षय गुप्ता, अजय सैनी, अहमद, संजय कंसल, गुलाब सिंह, अकुंर शर्मा, नरेन्द्र शर्मा, दीपक शर्मा आदि अधिवक्ता मौजूद थे।

Hapur कचहरी के लिए धन रिलीज कराने पर बार के पदाधिकारियों ने किया सांसद का आभार, मेरठ जाकर की मुलाकात Hapur कचहरी के लिए धन रिलीज कराने पर बार के पदाधिकारियों ने किया सांसद का आभार, मेरठ जाकर की मुलाकात Hapur कचहरी के लिए धन रिलीज कराने पर बार के पदाधिकारियों ने किया सांसद का आभार, मेरठ जाकर की मुलाकात Hapur कचहरी के लिए धन रिलीज कराने पर बार के पदाधिकारियों ने किया सांसद का आभार, मेरठ जाकर की मुलाकात Hapur कचहरी के लिए धन रिलीज कराने पर बार के पदाधिकारियों ने किया सांसद का आभार, मेरठ जाकर की मुलाकात Hapur कचहरी के लिए धन रिलीज कराने पर बार के पदाधिकारियों ने किया सांसद का आभार, मेरठ जाकर की मुलाकात Hapur कचहरी के लिए धन रिलीज कराने पर बार के पदाधिकारियों ने किया सांसद का आभार, मेरठ जाकर की मुलाकात Hapur कचहरी के लिए धन रिलीज कराने पर बार के पदाधिकारियों ने किया सांसद का आभार, मेरठ जाकर की मुलाकात

-Advertisement-

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-