Khabarwala 24 News Hapur: हापुड़ बार एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपते हुए हैदरगढ़, जनपद बाराबंकी स्थित टोल प्लाजा पर एक अधिवक्ता पर हुए जानलेवा हमले और लूटपाट की कड़े शब्दों में निंदा की। ज्ञापन में आरोपी टोल कर्मचारियों के विरुद्ध दर्ज मुकदमे में वर्णित गंभीर आपराधिक धाराओं में कठोरतम कार्रवाई किए जाने की मांग की गई।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कंसल और सचिव वीरेंद्र सैनी ने ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि हैदरगढ़ टोल प्लाजा पर टोल कर्मचारियों द्वारा एक अधिवक्ता के साथ मारपीट कर जानलेवा हमला किया गया। इस गंभीर घटना में पुलिस द्वारा रिपोर्ट तो दर्ज की गई, लेकिन उसके बाद की गई पुलिस कार्रवाई अत्यंत लापरवाहीपूर्ण और पक्षपातपूर्ण रही।
घटना पर रोष व्यक्त किया (Hapur)
ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि इतने गंभीर अपराध के बावजूद पुलिस ने वास्तविक धाराओं में कार्रवाई करने के बजाय केवल धारा 151 सीआरपीसी के अंतर्गत चालान कर औपचारिकता निभाई, जिससे स्पष्ट होता है कि दोषियों को संरक्षण देने का प्रयास किया गया।हापुड़ बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने पुलिस की इस अनुचित, अन्यायपूर्ण और कानून के विपरीत कार्रवाई की घोर निंदा करते हुए कहा कि अधिवक्ता समाज पर हुए इस हमले से पूरे विधि समुदाय में रोष और असुरक्षा की भावना व्याप्त है।
कार्रवाई की मांग (Hapur)
ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग की गई कि संबंधित टोल प्लाजा संचालन करने वाली कंपनी का लाइसेंस तत्काल निरस्त किया जाए। साथ ही, आरोपी टोल कर्मचारियों के खिलाफ गंभीर आपराधिक धाराओं में कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा, मामले में लापरवाही और पक्षपात बरतने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय एवं दंडात्मक कार्रवाई किए जाने की भी मांग की गई।अधिवक्ताओं ने भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए अधिवक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु ठोस और प्रभावी निर्देश जारी करने का अनुरोध भी किया।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस अवसर पर एसडीएम इला प्रकाश ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि ज्ञापन को उचित माध्यम से संबंधित उच्चाधिकारियों तक भेजा जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में अध्यक्ष संजय कंसल, सचिव वीरेंद्र सैनी, संदीप त्यागी, मयंक त्यागी, शिवकुमार शर्मा सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।


