CLOSE AD

Hapur 102 वर्षीय वृद्धा की गाने बाजे के साथ निकाली जा रही थी शवयात्रा, एेसा हुआ हादसा मची अफरा तफरी

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Garhmukteshwar (Hapur): Hapur जनपद के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सलारपुर में 102 वर्षीय वृद्धा की मृत्यु होने पर डीजे बजाकर अंतिम शव यात्रा निकाली जा रही थी। इसी बीच डीजे पर बैठे युवक की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। जिससे अंतिम यात्रा में मौजूद लोगों में अफरा तफरी का माहौल बन गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

क्या है पूरा मामला (Hapur)

थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सलारपुर निवासी मुनक्का देवी (102) वर्षीय की रविवार की दोपहर को मौत हो गई थी। जिसको लेकर मृतका के परिजन द्वारा अंतिम यात्रा में डीजे बजवाया जा रहा था। इस दौरान मिनी ट्रक पर रखा डीजे पर गांव कनौर निवासी आकाश (23) पुत्र भोपाल बैठे पलवाड़ा रोड पर पहुंचा तो सडक़ किनारे लगे बिजली के तार में आ रहे करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

Hapur 102 वर्षीय वृद्धा की गाने बाजे के साथ निकाली जा रही थी शवयात्रा, एेसा हुआ हादसा मची अफरा तफरी

मौके पर मची अफरा तफरी (Hapur)

हादसा होते ही मौके पर मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। आनन फानन में जिसके बाद उसको नीचे उतारा और स्थानीय चिकित्सक के यहां ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही लोगों में शोक की लहर दौड़ गई।

परिजन में मचा कोहराम (Hapur)

आकाश की मौत की सूचना जैसे ही उसके परिजन को मिली तो उनमें कोहराम मच गया। ग्रामीण मृतक के घर शोक व्यक्त करने के लिए पहुंचने लगे। शोकाकुल परिजन को वह सांत्वना दे रहे थे। वहीं गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया (Hapur)

बहादुरगढ़ पुलिस का कहना है कि युवक की करंट की चपेट में आकर मौत हुई है, परिजन को सूचना देकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Hapur 102 वर्षीय वृद्धा की गाने बाजे के साथ निकाली जा रही थी शवयात्रा, एेसा हुआ हादसा मची अफरा तफरी Hapur 102 वर्षीय वृद्धा की गाने बाजे के साथ निकाली जा रही थी शवयात्रा, एेसा हुआ हादसा मची अफरा तफरी Hapur 102 वर्षीय वृद्धा की गाने बाजे के साथ निकाली जा रही थी शवयात्रा, एेसा हुआ हादसा मची अफरा तफरी Hapur 102 वर्षीय वृद्धा की गाने बाजे के साथ निकाली जा रही थी शवयात्रा, एेसा हुआ हादसा मची अफरा तफरी Hapur 102 वर्षीय वृद्धा की गाने बाजे के साथ निकाली जा रही थी शवयात्रा, एेसा हुआ हादसा मची अफरा तफरी Hapur 102 वर्षीय वृद्धा की गाने बाजे के साथ निकाली जा रही थी शवयात्रा, एेसा हुआ हादसा मची अफरा तफरी Hapur 102 वर्षीय वृद्धा की गाने बाजे के साथ निकाली जा रही थी शवयात्रा, एेसा हुआ हादसा मची अफरा तफरी Hapur 102 वर्षीय वृद्धा की गाने बाजे के साथ निकाली जा रही थी शवयात्रा, एेसा हुआ हादसा मची अफरा तफरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News