Khabarwala 24 News Hapur: यूपी के जनपद हापुड़ (Hapur)की नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव बदनौली में एक सप्ताह पहले किसान कालू चौधरी की नलकूप पर हुई संदिग्ध मौत ने अब तूल पकड़ लिया है। मृतक की पत्नी रविता की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही एक व्यक्ति लल्लू और उसके दो बेटों, निखिल और शशि मोहन, के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। रविता ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने जमीन के सौदे में धोखाधड़ी कर उनके पति को आत्महत्या के लिए मजबूर किया।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
मृतक कालू चौधरी (निवासी बदनौली मढैया) 11 सितंबर की सुबह अपनी बाइक से घर से निकले थे, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटे। परिवार ने उनकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। 13 सितंबर को रविता ने डायल 112 पर सूचना दी। अगले दिन, 14 सितंबर की सुबह, वह नगौला चौकी पहुंचकर पति के लापता होने की शिकायत दर्ज कराने गई। उसी दौरान सुबह करीब 9 बजे, एक ईंट-भट्टे के मुनीम ने फोन कर बताया कि कालू चौधरी का शव उनके खेत के नलकूप पर पड़ा है। मौके पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने देखा कि शव के पास जहरीले पदार्थ के पाउच पड़े थे, जिससे आत्महत्या या हत्या की आशंका जताई जा रही है।
जमीन सौदे में षड्यंत्र का आरोप (Hapur)
रविता ने अपनी तहरीर में गंभीर आरोप लगाए हैं। उनके अनुसार, गांव के लल्लू और उनके बेटों निखिल और शशि मोहन ने साजिश के तहत कालू चौधरी को शराब पिलाकर नशे की हालत में बिना भुगतान किए जमीन का बैनामा करवा लिया था। जब कालू ने पैसे मांगे, तो आरोपियों ने गाली-गलौज और जान से मारने की धमकियां दीं। रविता का दावा है कि आरोपियों ने उनके पति को बार-बार प्रताड़ित किया।
मुकदमा वापस लेने का बना रहे थे दवाब (Hapur)
कालू चौधरी ने इस धोखाधड़ी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की थी। उन्होंने बैनामा निरस्त कराने के लिए न्यायालय में वाद दायर किया और दाखिल-खारिज पर आपत्ति दर्ज की। रविता के अनुसार, इस वजह से आरोपी उन पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे थे और लगातार धमकियां दे रहे थे। रविता ने आरोप लगाया कि इन धमकियों और मानसिक दबाव के कारण उनके पति को आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया।
पुलिस की कार्रवाई (Hapur)
नगर कोतवाली पुलिस ने रविता की तहरीर के आधार पर लल्लू, निखिल और शशि मोहन के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कालू चौधरी की मौत आत्महत्या थी या इसके पीछे कोई साजिश थी। शव के पास मिले जहरीले पदार्थ के पाउच को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। बिसरा को भी जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया है।


Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।