Khabarwala 24 News Hapur:यूपी के जनपद Hapur के थाना सिंभावली पुलिस ने मंगलवार को एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो महिलाओं से विभिन्न बहाने बनाकर लाखों रुपये की ठगी कर रहा था। आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से आगे की कार्रवाई की जा रही है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
थानाध्यक्ष सुमित तोमर ने बताया कि गांव बक्सर निवासी आंचल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। आंचल ने अपनी शिकायत में उल्लेख किया कि रेलवे रोड, सिंभावली निवासी देवेंद्र ने अपने पिता की बीमारी का बहाना बनाकर उससे 5 लाख रुपये उधार लिए थे। शिकायत के अनुसार, देवेंद्र ने न केवल आंचल से, बल्कि कई अन्य लोगों, खासकर महिलाओं से, तरह-तरह के बहाने बनाकर लाखों रुपये हड़पे थे। जब पीड़ितों ने अपनी रकम वापस मांगी, तो आरोपी ने पैसे लौटाने के बजाय उन्हें धमकी दी।
पुलिस ने आरोपी को दबोचा (Hapur)
थानाध्यक्ष ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विशेष टीम गठित की। इस टीम ने मंगलवार को आरोपी देवेंद्र को धर दबोचा। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी ने कई लोगों को अपने झूठे बहानों में फंसाकर ठगी की थी। थानाध्यक्ष सुमित तोमर ने कहा कि पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि आरोपी द्वारा ठगे गए अन्य पीड़ितों का पता लगाया जा सके।
