Khabarwala 24 News Hapur: उत्तर प्रदेश के हापुड़ (Hapur) में लायन्स क्लब हापुड़ ने अपने 56वें अधिष्ठापन समारोह का आयोजन शहर के गणमान्य व्यक्तियों और लायन परिवार की गरिमामयी उपस्थिति में बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ किया। यह समारोह 2025-26 के लायन वर्ष (LY) के लिए नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण और क्लब की समाज सेवा परियोजनाओं को गति देने का एक महत्वपूर्ण अवसर रहा। समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन अशोक चौकड़यात, सचिव लायन प्रणव आर्य (सी.ए.), और कोषाध्यक्ष लायन अनुज जैन ने शपथ ग्रहण की और क्लब को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प लिया।
समारोह का भव्य आयोजन (Hapur)
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर PMJF लायन डॉ. विनय सिसोदिया, उद्घाटन अधिकारी PMJF लायन CA विनय मित्तल, मुख्य वक्ता PMJF लायन पंकज बिजलवान (IPMCC), शपथ अधिकारी PMJF लायन CA आदित्य गुप्ता (1st Vice District Governor), और विशिष्ट अतिथि PMJF लायन नवनीत अग्रवाल (2nd Vice District Governor) उपस्थित रहे। इन माननीय अतिथियों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और उनके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को शपथ दिलाई, जिसमें उन्होंने अपने पद की गरिमा बनाए रखने और समाज सेवा के प्रति कर्तव्यों का निर्वहन करने का वचन दिया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष, सचिव, और कोषाध्यक्ष ने सभी अतिथियों, लायन्स क्लब के सदस्यों, और उनके परिवारजनों का हार्दिक स्वागत किया। समारोह का संचालन इंस्टॉलेशन चेयरमैन लायन राकेश वर्मा, को-चेयरमैन लायन सचिन सिंघल, और मास्टर ऑफ सेरेमनी लायन प्रदीप गुप्ता ने किया, जिन्होंने आयोजन को सुचारू और गरिमामय बनाए रखा।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का संबोधन (Hapur)
अध्यक्ष लायन अशोक चौकड़यात और सचिव लायन प्रणव आर्य ने अपने संबोधन में नॉमिनेशन कमेटी और लायन सदस्यों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उन पर विश्वास जताया। उन्होंने कहा, “हमारी टीम क्लब की 56 वर्षों की गौरवशाली परंपरा को बनाए रखते हुए इसे नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। हम समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर योगदान देंगे और जरूरतमंदों की मदद के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।”
उन्होंने क्लब द्वारा संचालित स्थायी परियोजनाओं जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, और महिला सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही, आगामी वर्ष में नई परियोजनाओं जैसे पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा के लिए सहायता, और स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन की योजना भी साझा की।
समाज सेवा में योगदान (Hapur)
समारोह के दौरान लायन्स क्लब हापुड़ ने अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करते हुए दानदाताओं के सहयोग से जरूरतमंदों को सहायता प्रदान की।
- 6 महिलाओं को साइकिल: स्वावलंबन और गतिशीलता को बढ़ावा देने के लिए।
- 6 सिलाई मशीनें: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए।
- 2 तिपहिया साइकिलें: दिव्यांग व्यक्तियों की सुविधा और स्वतंत्रता के लिए।
ये दान क्लब की सामाजिक सेवा के प्रति प्रतिबद्धता और समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने के प्रयासों का प्रतीक हैं।
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर की प्रशंसा (Hapur)
मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर PMJF लायन डॉ. विनय सिसोदिया ने लायन्स क्लब हापुड़ की परियोजनाओं की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “लायन्स क्लब हापुड़ ने पिछले 56 वर्षों से समाज सेवा की परंपरा को न केवल बनाए रखा है, बल्कि इसे और सशक्त किया है। क्लब की PST (अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष) टीम ने शिक्षा, स्वास्थ्य, और सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है, जो अन्य क्लबों के लिए प्रेरणा है।” उन्होंने क्लब की नई कार्यकारिणी को आगामी वर्ष के लिए शुभकामनाएं दीं और समाज सेवा में और अधिक सक्रियता की अपील की।
समारोह का समापन (Hapur)
कार्यक्रम के अंत में इंस्टॉलेशन चेयरमैन लायन राकेश वर्मा, को-चेयरमैन लायन सचिन सिंघल, और मास्टर ऑफ सेरेमनी लायन प्रदीप गुप्ता ने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन डॉ. विनय सिसोदिया और उनकी टीम, लायन्स क्लब के सभी सदस्यों, उनके परिवारजनों, और शहर के गणमान्य अतिथियों का हृदय से आभार प्रकट किया। उन्होंने समारोह की सफलता के लिए सभी के सहयोग को सराहा और भविष्य में भी इसी तरह के आयोजनों के लिए समर्थन मांगा।
लायन्स क्लब हापुड़ की विरासत (Hapur)
लायन्स क्लब हापुड़ पिछले 56 वर्षों से हापुड़ और आसपास के क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, और महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में सक्रिय है। क्लब ने स्कूलों में सहायता, मेडिकल कैंप, और जरूरतमंदों को संसाधन वितरण जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। इस अधिष्ठापन समारोह ने क्लब की इस गौरवशाली यात्रा को और मजबूत करने का संदेश दिया।


Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।