CLOSE AD

Hapur ऑनलाइन ट्रेडिंग में गवाएं 15 लाख रूपये, साइबर थाने में मुकदमा दर्ज

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ में ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ताजा मामला हापुड़ देहात थाना क्षेत्र के ग्राम ददायरा के रहने वाले युवक का है, जिनसे ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 15 लाख रुपये की ठगी हुई। ठगी की शुरुआत आरोपियों द्वारा फोन पर हुई दोस्ती के जरिए हुई। पीड़ित मंजीत सिंह ने एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की थी। एसपी के आदेश पर साइबर क्राइम पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। ।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला

मंजीत सिंह ने शिकायत में बताया कि पिछले साल 2024 में कई बार उनके मोबाइल पर फोन कॉल आई थी। तीन अलग-अलग व्यक्ति मुझ से बात करते थें। जिन्होंने अपना नाम समीर चौधरी, निर्देश त्यागी, सलीम बताया था। तीनों आरोपियों ने पीड़ित से बताया कि वह ऑनलाइन ट्रेडिंग कपनी चलाते हैं। पैसे इन्वेस्ट करने पर अच्छा लाभ देने की बातों में उलझा लिया और अलग-अलग खातों में 15 लाख रूपये ट्रांसफर करा दिए। पीड़ित ने अपने लाभ ओर मूलधन को वापस मांगा तौ आरोपी बार बार टाल मटोल करते रहें। तब उन्हें शक हुआ कि उनके साथ आरोपियों ठगी की घटना को अंजाम दिया हैं। जिसको लेकर पीड़ित ने एसपी को शिकायती पत्र दिया था। उन्होंने एसपी को बताया कि उन्हें अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता हैं। क्योंकि उनके बैंक विवरण ठगो के पास पहुंच गए हैं।

पुलिस जाँच में जुटी

साइबर क्राइम थाना प्रभारी नजीर खान ने बताया कि, एफआईआर दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी हैं। पुलिस सबंधित वेबसाइट्स और बैंक खातों को ट्रैक करने में जुटी हुई हैं, पीड़ित मंजीत सिंह द्वारा तीनों आरोपियों के सपर्क नंबर और सभी लेन-देन का विवरण पुलिस को सौंप दिया हैं। जाँच कर जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Breaking News