LIC Agent बनकर प्रेमिका के साथ मिलकर लाखों रुपये के आभूषण और नगदी चोरी करने की योजना बनाई। लेकिन पुलिस के सामने दोनों की पोल खुल गई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर चोरी किए गए आभूषण और नगदी बरामद कर लिए। अब दोनों हवालात की सैर कर रहे हैं। वहीं परिजन को महिला की हरकत की जानकारी मिली तो उनके पैरो तले जमीन खिसक गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
LIC Agent बनकर दिया वारदात को अंजाम
ग्राम नगौला निवासी शुभम ने कोतवाली हापुड़ नगर में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 7 जून को उसकी पत्नी और बच्चे घर पर अकेली थी। दोपहर को एक व्यक्ति घर पर आया और खुद को एलआईसी कर्मचारी बताते हुए गेट खुलवाया। आरोपी ने उसकी पत्नी के मुंह पर रूमला जबरन रख बेहोश कर दिया। आठ वर्षीय पुत्र को भी बेहोश कर दिया। आरोपी घर में रखी अलमारी से चार अगूंठी, 1 जोड़ी बच्चे के हाथ के कढे, 1 जोडी चादी के पायल, 1 जोडी सेम्पल, सोने की दो कंगन सोने के 1 चेन सोने की, 2 सोने का हार, 1 जोडे कानो के कुंडल सोने के, 1 सोने की कंठी गले की, 1 बच्चे के सोने का ओम, 1 मंगल सूत्र सोने का 1 चांदी का घर, 1.5 लाख रुपये चोरी कर फरार हो गए।
पुलिस की वारदात लगी संदिग्ध
दिन दहाड़े गांव नगौला में बीच आबादी के बीच LIC Agent बनकर परिजन को रुमाल सुंघाकर बेहोश कर चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस में अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में नगौला चौकी प्रभारी जतिन शर्मा पुलिस टीम मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में पुलिस को घटनाक्रम संदिग्ध लगा। पुलिस ने मामले की गहनता से मामले की जांच शुरू कर दी। जांच में पता चला कि दीपांशू की पत्नी नेहा का मेरठ जनपद के गांव अटौला निवासी निगम के साथ प्रेम प्रसंग है। आनन फानन में पुलिस ने जाल बिछाकर दोनों को गिरफ्तार कर चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया।
कई सालों से चल रहा था प्रेम प्रसंग
कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि दोनों के बीच करीब चार साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। निगम के रिश्तेदार ग्राम नगौला में रहते है वहां उसका आना जाना रहता था। दोनों के बीच फोन पर बातचीत होने लगी। धीरे धीरे दोनों में काफी प्रेम हो गया और एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी निरीक्षक
महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर चोरी की वारदात का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस टीम ने चोरी किए गए सभी आभूषण और डेढ़ लाख रुपये बरामद कर लिए हैं। मुनीष प्रताप सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक
