CLOSE AD

ब्रजघाट गंगा तट पर पहुंचा घड़ियाल

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

खबरवाला 24 न्यूज ब्रजघाट: तीर्थंनगरी गढ़मुक्तेश्वर के खादर क्षेत्र में स्थित गंगा किनारे तट पर घड़ियाल निकलने से अचानक अफरा तफरी मच गई। घड़ियाल के फोटो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। वन विभाग के अधिकारियों का दावा है कि गंगा में डॉल्फिन ,घड़ियाल एक नहीं बल्कि बड़ी संख्या में हैं। जो सर्दियों के माैसम में धूप सेकने के लिए तट पर आ जाते हैं।

बता दें कि गंगा में मगरमच्छ के साथ साथ काफी संख्या में घड़ियाल भी मौजूद हैं। इससे पूर्व में भी गंगा के तट पर कई बार घड़ियाल देखे जा चुके हैं। वही ,एक बार फिर से गंगा किनारे पर घड़ियाल देखा गया है। घड़ियाल देखने के बाद ग्रामीणों में हलचल मच गई। वहां पर किसी ने घड़ियाल के फोटो लेकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। ब्रजघाट निवासी राजकुमार व दीपक ने बताया कि घड़ियाल निकला था और काफी देर तक तट पर ही रुका रहा। ऐसी स्थिति में गंगा पार से फसल व चारा काटकर ले जाने वाले ग्रामीण भी गंगा पार करने में डरे हुए थे, हालांकि बाद में घड़ियाल धूप सेक कर गंगा में ओझल हो गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News