Roadways Khabarwala 24 News Hapur : हापुड़ से प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बीच चलने वाली राजधानी बसों में अब सस्ते सफर की सौगात मिलेगी, जिससे यात्रियों की जेब का बोझ हल्का होगा।
निगम के प्रधान प्रबंधक (संचालन) मनोज कुमार द्वारा आदेश जारी कर दी गए हैं। अभी तक हापुड़ से लखनऊ के बीच चलने वाली दो राजधानी बसों में यात्रियों को साधारण बसों के मुकाबले दस प्रतिशत अधिक किराया चुकाना पड़ता है। हापुड़ रोडवेज डिपो से लखनऊ, बरेली, हल्द्वानी, नोएडा, दिल्ली, किठौर, मोदीनगर सहित विभिन्न मार्गो पर 106 बसों का संचालन होता है। इनमें से करीब 15 बसों का संचालन लखनऊ के लिए होता है।
छह माह पूर्व प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए दो राजधानी बसों की सौगात मिली थी। साधारण बसों में 1.30 रुपये प्रतिकिलोमीट व राजधानी बसों में दस प्रतिशत अधिकत 1.43 प्रति किलोमीटर की दर से किराया चुकाना पड़ता था।हापुड़ से लखनऊ के लिए साधारण रोडवेज बसों में 691 रुपये यात्रियों को चुकाने पड़ते हैं। जबकि राजधानी बस में यात्रा करने पर 61 रुपये अधिक चुका कर 752 रुपये का टिकट लेने पड़ता है। लेकिन निगम के आदेश के बाद राजधानी बसों के किराए में कटौती कर साधारण बसों के बराबर कर दिया गया। जिससे लखनऊ जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।
क्या कहते हैं अधिकारी (Roadways)
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप कुमार नायक का कहना है कि निगम द्वारा राजधानी बसों का किराया साधारण बस के बराकर किए जाने के आदेश मिल चुके हैं। यात्रियों से अब साधारण बसों के बराबर ही किराया चुकाना पड़ेगा।