CLOSE AD

Dedicated Freight Corridor : जल्द होगा इंतजार खत्म, 26 से 31 मार्च के बीच होगा ट्रायल

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala24NewsHapur (साहिल अंसारी) : Dedicated Freight Corridor पर मालगाडिय़ों के निर्बाध संचालन जल्द शुरू होगा। पश्चिम बंगाल से लुधियाना तक बन रहे डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का खुर्जा से खतौली तक ट्रैक लगभग तैयार है। ट्रैक पर खतौली तक 26 से 31 मार्च के बीच किसी भी दिन ट्रायल रन की तैयारी है। परियोजना निदेशक समेत विभिन्न अधिकारियों की टीम ने इसका इंस्पेक्शन कर लिया है। अधिकारियों को हर हाल में 25 मार्च तक सभी कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

ट्रैक की गुणवक्ता सही मिली

जिले की सीमा में 21 किलोमीटर तक कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है। एलएंडटी कंपनी द्वारा खुर्जा से सहारनपुर के पिलखनी तक 225 किलोमीटर में कार्य किया जा रहा है। जिले में लाइन बिछाने, ओवरब्रिज, अंडरपास का कार्य पूरा हो गया है और सिग्नल कनेक्टिविटी का काम तेजी से किया जा रहा है। परियोजना निदेशक पंकज सक्सेना, चीफ जनरल मैनेजर अनिल कालरा, ग्रुप मैनेजर आशीष श्रीवास्तव, एलएंडटी के परियोजना निदेशक एके सिंह के अलावा एके सक्सेना, अनुराग कपिल, प्रमोद कुमार की टीम ने खुर्जा से खतौली तक के ट्रैक की जांच की। उन्होंने खुर्जा से खतौली तक ट्रैक और दूसरे निर्माण को परखा। टीम ने ट्रैक की गुणवत्ता को सही पाया।

25 मार्च तक हर हाल में पूरा करना है काम 

एलएंडटी के प्रबंधक गुरविंदर सिंह ने बताया कि अधिकारियों ने खुर्जा से खतौली तक के ट्रैक की जांच के साथ हापुड़ में रघुनाथपुर स्थित न्यू हापुड़ स्टेशन की जांच की है। यहां अधिकारियों को निर्देशित किया कि 25 के बाद 31 मार्च तक कभी भी ट्रैक के ट्रायल की तिथि निश्चित हो सकती है। ऐसे में हर हाल में 25 मार्च तक सभी कार्यों को पूरा कर लिया जाए। इसके किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं की जाए। सभी टीमों को इसके लिए निर्देशित कर दिया गया है।

Dedicated Freight Corridor : जल्द होगा इंतजार खत्म, 26 से 31 मार्च के बीच होगा ट्रायल

42837147-0841-450c-b1a9-40cbe87b1125

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News