Khabarwala 24 News Pilkhuwa (Hapur): Cyber Crime साइबर ठगी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे है। अब एक साइबर ठग ने बातों में उलझाकर एक महिला के खाते से एक लाख 22 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला (Cyber Crime)
मोहल्ला मंडी निवासी अलका महेश्वरी ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसका खाता सैन्ट्रल बैंक आफ इंडिया पिलखुवा में है। 31-12-23 से दिनांक 1-1-2024 की रात्रि को मेरे खाते से 4998 रुपये, 10.000 व 99867 रुपये तथा 7100 रुपये उसके उक्त बैंक खाते से किसी के द्वारा निकाल लिए गये हैं। उसके मोबाइल नंबर पर उस समय एक अपरिचित नंबर से काल आई तथा गलती से उसके ओटीपी नंबर पूछने पर बता दिया था। तभी मेरे खाते से उपरोक्त धनराशि निकाल ली गई है, यह धनराशि चार बार में निकाली गई।
पुलिस ने मामले की जांच की शुरू (Cyber Crime)
कोतवाली पुलिस का कहना है कि पीडि़त महिला की तहरीर पर शातिरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामला साइबर क्राइम से जुड़ा है। जल्द की शातिरों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।