Khabarwala 24 News Pilkhuwa(Hapur): Crime News जनपद की पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव बझैड़ा खुर्द में चोरों ने हजारों रुपये की नकदी सहित लाखों के आभूषण चोरी कर लिए। पीड़ित परिवार ने कोतवाली में तहरीर देखकर कार्रवाई की मांग की है।
क्या है पूरा मामला (Crime News)
गांव बझैड़ा खुर्द के जसवीर, संजय व कपिल तीनों सगे भाई है और एक ही मकान में परिवार सहित रहते है। कोतवाली में तहरीर में जसवीर ने बताया कि रविवार की देर रात जब परिवार के सभी लोग सोए हुए थे। उसी दौरान कुछ चोर मकान के पीछे से छत के रास्ते घर में उतर आए और घर के एक कमरे में बक्से में रखें 57000 रुपये , सोने चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए।
पुलिस ने शुरू की जांच (Crime News)
सोमवार की सुबह जाग हाेने पर परिवार ने घर का सामान जब बिखरा हुआ देखा तो उन्हें वारदात की जानकारी हुई। जिसके बाद उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस मामले में कोतवाली पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा।
