CLOSE AD

Court News हत्या के मामले में दो सगे भाईयों को सुनाई आजीवन कारावास की सजा

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Court News Khabarwala 24 News Hapur:जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट ने एक व्यक्ति की हत्या करने के मामले में दो सगे भाईयों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही दोनों दोषियों पर अर्थदंड भी लगाया है।

क्या है पूरा मामला

जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी कृष्णकांत गुप्ता ने बताया कि थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव हिम्मतपुर निवासी शाहरुख ने गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली में तहरीर दी थी। जिसमें उसने कहा कि 30 अप्रैल 2020 को वह गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव बदरखा स्थित अपने मामा आलमगीर के घर से खेत के लिए बाइक पर सवार होकर जा रहा था। रास्ते में गांव के ही अजमत और हसमत उर्फ छोटे पुत्रगण हनीफ ने उसकी बाइक में अपनी मोटरसाइकिल से टक्कर मार दी। जिसके बाद वह उसके साथ गाली-गलौच करने लगे।

इसी दौरान उसके मामा आलमगीर साइकिल पर सवार होकर खेत से घर को जाते समय मौके पर पहुंच गए। उसके मामा आलमगीर ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों द्वारा किए जा रहे अभद्र व्यवहार का विरोध किया। जिस पर आरोपियों ने एक राय होकर तमंचे से मामा आलमगीर गोली मार दी। गोली मामा आलमगीर के पेट में लगी। वह घायलावस्था में मामा को गढ़मुक्तेश्वर के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए लेकर पहुंचा। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

न्यायाधीश ने सुनाई सजा

पुलिस ने दोनों सगे भाईयों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की। जिसके बाद मामले के आरोप पत्र न्यायालय में पेश किए। उनके द्वारा मामले में मजबूत पैरवी करते हुए आठ गवाह न्यायालय में पेश किए। दोनों पक्षों को सुनने के बाद जिला जज रविंद्र कुमार प्रथम ने आरोपी अजमत और हसमत को हत्या का दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही दोनों दोषियों पर अर्थदंड भी लगाया। न्यायाधीश ने अपने आदेश में यह भी कहा कि अर्थदंड की धनराशि का 2/3 भाग मृतक के परिजनों को प्रतिकर के रुप में दिया जाएगा।

Court news हत्या के मामले में दो सगे भाईयों को सुनाई आजीवन कारावास की सजा Court news हत्या के मामले में दो सगे भाईयों को सुनाई आजीवन कारावास की सजा

Add1
Add1

Court news हत्या के मामले में दो सगे भाईयों को सुनाई आजीवन कारावास की सजा Court news हत्या के मामले में दो सगे भाईयों को सुनाई आजीवन कारावास की सजा Court news हत्या के मामले में दो सगे भाईयों को सुनाई आजीवन कारावास की सजा Court news हत्या के मामले में दो सगे भाईयों को सुनाई आजीवन कारावास की सजा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Breaking News