CLOSE AD

Ganga घाट और मेला क्षेत्र को फिर से चमकाने में जुटे सफाई कर्मी

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Garhmukhteshwar (Hapur) : कार्तिक पूर्णिमा Ganga मेला से श्रद्धालुओं के लौटने के बाद सभी सेक्टरों के लिए बनाए गए गंगा घाट और सभी सेक्टरों के मेला क्षेत्र को चमकाने में एक बार फिर से सफाई कर्मी जुट गए हैं। कोशिश की जा रही है कि कहीं पर गंदगी न रहने पाए। यह क्षेत्र पहले से भी फिर से साफ सुथरा हो जाए।

Ganga घाट की सफाई में जुटे 400 सफाई कर्मी

घाट पर गंगा Gangaकिनारे भी पन्नी आदि की गंदगी न रहने पाए। जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सफाई में 400 से अधिक सफाई कर्मी मंगलवार को लगे रहे। जब तक गंगा Ganga घाट और पूरा मेला क्षेत्र ठीक से साफ नही हो जाता तब तक ये सफाई कर्मी कार्य करते रहेंगे। मेला क्षेत्र की सफाई ठीक से हो जाए इसकी निगरानी के लिए सहायक विकास अधिकारी पंचायत और ग्राम पंचायत सचिवों को लगाया गया है। इन अधिकारियों ने रिपोर्ट दी है कि काफी सीमा तक सफाई कर मौजूद गंदगी को दूर कर दिया गया है। बुधवार तक पूरी तरह से क्षेत्र को अच्छे से साफ कर दिया जाएगा।

Gangaघाट को चमकाने में जुटे

गौरतलब है कि मेले की सफाई व्यवस्था काफी अच्छी रही। कुछ भंडारों के कारण सफाई कर्मियों की तमाम कोशिश के बावजूद कुछ स्थानों पर गंदगी रह गई थी। सोमवार को श्रद्धालुओं के वापस जाने पर टेंट आदि में कुछ अवशेष छूटे रह गए। सोमवार को लाखों की संख्या में लोगों के स्नान के दौरान भी गंगा Ganga घाट पर कुछ पन्नी आदि रह गई थी। सफाई कर्मी पूरी तरह से गंगा घाट और मेला क्षेत्र को चमकाने में जुटे हैं। सहायक विकास अधिकारी पंचायत गढ़ मुक्तेश्वर अमित कुमार और सहायक विकास अधिकारी पंचायत सिंभावली सफाई पर नजर रखे हुए हैं । दोनो अधिकारियों की कोशिश है कि पहले से भी साफ सुथरा यह क्षेत्र हो जाए।

add
add

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News