CLOSE AD

Babugarh Nagar Panchayat बाबूगढ़ नगर पंचायत बोर्ड बैठक में 25 प्रस्ताव हुए पास, तेजी से होंगे विकास कार्य

-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News Hapur: Babugarh Nagar Panchayat नगर पंचायत बाबूगढ़ के सभागार में मंगलवार को तीसरी बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 28 प्रस्तावों में से 25 प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हो गए। जबकि तीन प्रस्तावों पर सुझाव मांगे गए हैं। बैठक में नगर पंचायत की सीमा विस्ताव का प्रस्ताव प्रमुख रहा, जल्द ही सर्वे कराकर शासन को सीमा विस्तार का प्रस्ताव भेजा जाएगा।

इन प्रस्तावों पर हुई चर्चा (Babugarh Nagar Panchayat)

नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा देवी की अध्यक्षता में आयोजित बोर्ड बैठक में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के माध्यम से कार्य कराने, नगर पंचायत की दुकानों का निर्माण कराने, दैनिक पथ विक्रेताओं से साप्ताहिक या मासिक यूजर चार्ज लिए जाने, नगर पंचायत का सीमा विस्तार, डोर टू डोर क्लेक्शन के लिए रिक्शा और कूड़ेदान खरीदने, सफाई कर्मचारियों को पीपीई किट दिलाने का प्रस्ताव रखा गया।

आय व्यय का ब्यौरा रखा गया (Babugarh Nagar Panchayat)

बोर्ड बैठक, में इसके साथ ही नगर पंचायत में सीसीटीवी कैमरे लगवाने, विभिन्न वार्डो में इंटरलॉकिंग सडक़ निर्माण, कूड़ा निस्तारण के लिए एमएफआर सेंटर बनवाने सहित कुल 28 प्रस्ताव रखे गए, जिनमें से 25 प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हो गए। जबकि नगर पंचायत के भवनों का कर कम किए जाने,बंधन योजना कार्य की डीपीआर शासन को भेजने और ऑटो, टैक्सी चालकों से प्रतिदिन पार्किंग शुल्क लिए जाने के प्रस्तावों को मंजूरी नहीं मिल सकी और सभासदों से इन प्रस्तावों पर सुझाव मांगे गए। इसके साथ ही बैठक में आय व्यय का भी ब्यौरा रखा गया।

Babugarh nagar panchayat बाबूगढ़ नगर पंचायत बोर्ड बैठक में 25 प्रस्ताव हुए पास, तेजी से होंगे विकास कार्य Babugarh nagar panchayat बाबूगढ़ नगर पंचायत बोर्ड बैठक में 25 प्रस्ताव हुए पास, तेजी से होंगे विकास कार्य Babugarh nagar panchayat बाबूगढ़ नगर पंचायत बोर्ड बैठक में 25 प्रस्ताव हुए पास, तेजी से होंगे विकास कार्य Babugarh nagar panchayat बाबूगढ़ नगर पंचायत बोर्ड बैठक में 25 प्रस्ताव हुए पास, तेजी से होंगे विकास कार्य

-Advertisement-

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-